राजधानी में क्रिसमस पर्व की धूम, यीशु मसीह ने मनुष्य को बचाने के लिए क्रूस पर अपने जीवन को बलिदान कर दिया…

 Ranchi : मसीही समुदाय ने आज हर्षोउल्लास से ख्रीस्त जन्मोत्सव मनाया. दिनभर चर्च आस्था के केंद्र बने रहे. लोगों ने एक दूसरे से हाथ मिलाये और गले मिलकर क्रिसमस की  बधाई दी..  जीईएल चर्च, संत पॉल्स कथिड्रल चर्च, संत मरिया महागिरजाघर चर्च, एनडब्ल्यू जीईएल चर्च समेत अन्य चर्चो में सुबह से ही लोग पहुंचने लगे […]

Dec 26, 2024 - 05:30
 0  2
राजधानी में  क्रिसमस पर्व की धूम, यीशु मसीह ने मनुष्य को बचाने के लिए क्रूस पर अपने जीवन को बलिदान कर दिया…

 Ranchi : मसीही समुदाय ने आज हर्षोउल्लास से ख्रीस्त जन्मोत्सव मनाया. दिनभर चर्च आस्था के केंद्र बने रहे. लोगों ने एक दूसरे से हाथ मिलाये और गले मिलकर क्रिसमस की  बधाई दी..  जीईएल चर्च, संत पॉल्स कथिड्रल चर्च, संत मरिया महागिरजाघर चर्च, एनडब्ल्यू जीईएल चर्च समेत अन्य चर्चो में सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे. दोपहर तक परमेश्वर की विशेष विनती  की गयी. बाईबल पाठ का उपदेश देने का सिलसिला जारी रहा. आशिष वचन सुनने के लिए विश्वासियों का तांता लगा रहा.

 पुरोहित वेदी पर विराजमान थे

विश्वासियों के हाथों में बाईबल पुस्तक थी. इसमें परमेश्वर की स्तुति औऱ आशिष वचन और उपदेश भी लिखे हुए थे.  पुरोहित वेदी पर विराजमान थे. यहां से परमेश्वर का पाठ और आराधना का संदेश दिया जा रहा था.  महिला पुरूष मंडली आराधना कर रही थी. विनती आराधना खत्म होने के बाद चर्च परिसर में विश्वासियो के लिए चाय, पानी और केक की व्यवस्था की गयी थी. ईसाई समुदाय के घरो. मे विभिन्न प्रकार के पकवान बनाये गये.

 जीईएल चर्च में उपदेशक रेव्ह पीसी लकड़ा ने संदेश दिया

जीईएल चर्च में  उपदेशक रेव्ह पीसी लकड़ा ने अपने संदेश में कहा, यीशु का जन्म मनुष्य को पाप से मुक्ति दिलाने के लिए धऱती पर हुआ. उनका जन्म निर्धन परिवार में हुआ था. जिसे कोई नहीं पूछता था. समाज से वे तिरस्कृत भी किये गये थे. वैसे भी प्रभु का जन्म बेतलहम  में हुआ था, जो अन्य देशों से काफी पिछड़ा हुआ था गरीबों के उत्थान के लिए यीशु का जन्म हुआ. चर्च में आराधना रेव्ह एजे भेगरा ने की

संत पौल्स कथिड्रल चर्च में ग्लोरिया डहंगा ने संदेश दिया

प्रभु ने मनुष्य के रूप में जन्म लिया, ताकि मनुष्यों को बचाय जा सके, उन्हें पापों से मुक्ति दिलायी जा सके. आज भी मनुष्य दर्द से पीडित है, बीमार है, आवश्यकता से ग्रस्त है, इससे मनुष्य को चंगाई मिल सके, उसको सुरक्षा मिल सके, परमेश्वर को समझ सके, इसलिए यीशु मसीह संसार में आये. महिला सहायक पुरोहित ग्लोरिया डहंगा ने आज यह संदेश दिया.

ग्लोरिया डहंगा ने कहा कि यीशु मसीह ने मनुष्य को बचाने के लिए क्रूस पर अपने जीवन को बलिदान कर दिया.यही बहुमूल्य बलिदान है. यह ईसाई समुदाय के लिए बहुमूल्य है. क्योंकि यीशु पर परमेश्वर का प्रेम प्रकट होता है. परमेश्वर का प्रेम मनुष्य जीवन के बलिदान से प्रकट होता है.  विश्वास से मनुष्य बचाये जाते हैं. आप विश्वास के साथ प्रार्थना करते हैं, वह प्रार्थना सुनता है,  उत्तर भी देता है, इसी में विश्वास है. इसी विश्वास और आस्था में हमेशा बने रहने का आवश्यकता है. जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की आवश्यकता है.

संत मरिया महागिरजाघर चर्च :  पुरूलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर चर्च में सुबह आराधना शुरू हुआ. यहां पुरोहित आनंद डेविड खलखो शामिल हुए. लोगो को परमेश्वर के वचन सुनाये. प्रेम,भाईचारा का संदेश दिया.चर्च परिसर के मुख्य गेट के सामने कैंडल जलाने की व्यवस्था की गयी थी, लोगों ने पसंदीदा रंगों की कैंडल जलाई

एनडब्ल्यू जीईएल चर्च : जीईएल चर्च के आर्च बिशप राजीव सतीश टोप्पो ने अपने संदेश में कहा, प्रभु तुम्हारे लिए एक चिह्न है,   परमेश्वर की ओऱ से ठहराया गया है. परमेश्वर पुत्र यीशु ने मनुष्य के रूप में जन्म लिय़ा. यह एक अद्भुत काम है. सभी मानव परमेश्वर की संतान है. परमेश्वर ने मनुष्य में जान फूंकी. इसलिए मनुष्य एक जीवित प्राणी नहीं बल्कि यह आत्मिक प्राणी है. पाप की वजह से मनुष्य ईश्वर का संबंध टूट गया था, इसे फिर से जोड़ने के लिए प्रभु यीशु ने जन्म लिया

 चर्च परिसर के बाहर मेले जैसा नजारा  :  चर्च परिसर के बाहर मेले जैसा माहौल बना हुआ था. क्योंकि चर्च के बाहर विभिन्न प्रकार की मिष्ठान की दुकाने,  अइरसा, केक निमकी, आइस्क्रीम की दुकानें सजी हुई थी.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow