राज्य के सरकारी सेवकों को देना होगा संपत्ति का विवरण,पांच साल की परफॉरमेंस रिपोर्ट जमा करनी होगी   

 Ranchi :  झारखंड सरकार के सभी सरकारी सेवकों( ग्रुप डी को छोड़कर) को अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण देना होगा. कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी सेवकों को एचआरएमएस पोर्टल के जरिए 15 जुलाई तक संपत्ति का विवरण जमा करना अनिवार्य है. पांच साल की परफॉरमेंस रिपोर्ट भी जमा करनी […]

Jun 29, 2024 - 17:30
 0  3
राज्य के सरकारी सेवकों को देना होगा संपत्ति का विवरण,पांच साल की परफॉरमेंस रिपोर्ट जमा करनी होगी   
राज्य के सरकारी सेवकों को देना होगा संपत्ति का विवरण,पांच साल की परफॉरमेंस रिपोर्ट जमा करनी होगी   

 Ranchi :  झारखंड सरकार के सभी सरकारी सेवकों( ग्रुप डी को छोड़कर) को अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण देना होगा. कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी सेवकों को एचआरएमएस पोर्टल के जरिए 15 जुलाई तक संपत्ति का विवरण जमा करना अनिवार्य है. पांच साल की परफॉरमेंस रिपोर्ट भी जमा करनी होगी   वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को वर्ष- 2019-20, 2020-21, 2021-22, एवं 2022-23 का परफॉरमेंस स्वमूल्यांकन प्रतिवेदन जमा करना होगा. इसमें प्रतिवेदक पदाधिकारियों के स्तर से ऑनलाइन रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून रखी गयी है, जबकि समीक्षी पदाधिकारियों के स्तर से ऑनलाइन मूल्यांकन की अंतिम तिथि 10 जुलाई और स्वीकरण पदाधिकारियों के स्तर से ऑनलाइन मूल्यांकन की अंतिम तिथि 20 जुलाई रखी गयी है.

रिपोर्ट जमा नहीं करने पर हो जायेंगे प्रमोशन से वंचित

सरकारी सेवकों और राज्य सेवा के अफसरों द्वारा तय समय सीमा पर रिपोर्ट जमा नहीं करने पर राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले आर्थिक लाभ से वे वंचित हो जा सकते हैं. साथ ही प्रमोशन में भी पेंच फंस सकता है. मिली जानकारी के अनुसार सरकार के इस आदेश के बाद सरकारी सेवक और राज्य सेवा के अफसर एचआरएमएस पोर्टल पर विवरण जमा करने में लगे हुए हैं. बताते चलें कि राज्य प्रशासनिक सेवा के सभी अधिकारियों को प्रत्येक तीन साल पर यह ब्यौरा जमा करना होता है. लेकिन कई अधिकारियों ने राज्य सरकार को अपनी संपत्ति के बारे में कोई सूचना पिछले कुछ वर्षों से नहीं दी है.

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow