राज्यसभा : बोले अमित शाह, पुलवामा का बदला एयर स्ट्राइक कर लिया, आज आतंकी मारे जाते हैं, वहीं दफना दिये जाते हैं
हमने 10 दिन में बदला ले लिया. हमने भारत को इजरायल-अमेरिका वाली लिस्ट में ला दिया. NewDelhi : गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इस क्रम में गृह मंत्री शाह ने उरी और पुलवामा हमले का जिक्र किया. कहा कि हमने […]

हमने 10 दिन में बदला ले लिया. हमने भारत को इजरायल-अमेरिका वाली लिस्ट में ला दिया.
NewDelhi : गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इस क्रम में गृह मंत्री शाह ने उरी और पुलवामा हमले का जिक्र किया. कहा कि हमने 10 दिन में बदला ले लिया. हमने भारत को इजरायल-अमेरिका वाली लिस्ट में ला दिया. गृह मंत्री ने कहा कि चर्चा के दौरान कुछ उपयोगी सुझाव भी आये हैं, कुछ हमारी कमियों की ओर ध्यान दिलाया गया है, कुछ राजनीतिक टिप्पणियां भी की गयी. हम पर कुछ राजनीतिक आक्षेप भी लगे हैं.
#WATCH | Replying to the discussion on the working of MHA, in Rajya Sabha, HM Amit Shah says, “First of all, I will speak about Kashmir. Terrorists used to enter Kashmir from the neighbouring country, they used to execute bomb blasts and murders here. There was not one festival… pic.twitter.com/h2asfKeCsp
— ANI (@ANI) March 21, 2025
#WATCH | Replying to the discussion on the workings of MHA in Rajya Sabha, HM Amit Shah says, “…What happens when there is a government which considers naxalism a political issue and what happens when a government which works for security as well as development comes to… pic.twitter.com/m4URZb7ETD
— ANI (@ANI) March 21, 2025
Replying to the discussion on the workings of MHA in Rajya Sabha, HM Amit Shah says, “I say it in this House with responsibility that naxalism in this country will be eliminated by 31 March 2026.” pic.twitter.com/go9frVrs5R
— ANI (@ANI) March 21, 2025
शाह ले कहा, सभी का संसदीय भाषा में जवाब देने का प्रयास करूंगा
श्री शाह ले कहा, सभी का संसदीय भाषा में जवाब देने का प्रयास करूंगा. इस क्रम में उन्होंने कहा कि देश की सरहदों को सुरक्षित करने के लिए अपना बलिदान देने वाले केंद्रीय बलों और स्टेट पुलिस के उन हजारों जवानों को नमन करता हूं.गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, तीन समस्याएं दशकों से देश में नासूर बन गयी थीं. एक वामपंथी उग्रवाद, दूसरा पूर्वोत्तर का उग्रवाद और तीसरा आतंकवाद. कहा कि पहले जम्मू कश्मीर में आतंकी आते थे और कोई त्योहार ऐसा नहीं होता था, जब हमले नहीं होते थे. मोदीजी के आने के बाद भी हमले हुए. उरी और पुलवामा में हमला हुआ. 10 दिन में पाकिस्तान में घर में घुसकर एयर स्ट्राइक कर जवाब दिया गया. दुनिया में इजरायल और अमेरिका की सूची में महान भारत का नाम जुड़ गया.
आज भी आतंकी मारे जाते हैं और जहां मारे जाते हैं, वहीं दफना दिये जाते हैं
अमित शाह ने कहा, पहले जब आतंकी मारे जाते थे, तो बड़ा जुलूस निकलता था. आज भी आतंकी मारे जाते हैं और जहां मारे जाते हैं, वहीं दफना दिये जाते हैं. घर का कोई आतंकी बन जाता था और परिवार के लोग आराम से सरकारी नौकरी करते थे. हमने उनको निकाला है. आतंकियों के परिवार के लोग बार काउंसिल में बैठे थे और प्रदर्शन होने लगता था. आज वो श्रीनगर या दिल्ली की जेल में हैं.
पूर्वोत्तर में हिंसक घटनाओं में 70 फीसदी कमी आयी है
अपनी बात रखते हुए श्री शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर में हिंसक घटनाओं में 70 फीसदी कमी आयी है. हमने 2019 से अब तक 12 शांति समझौते किये. 10 हजार से अधिक युवा हथियार डालकर मुख्यधारा में वापस लौटे हैं. बोडोलैंड में हजारों युवा विकास के काम में जुटे हैं. असम में शांति है. कहा कि मिजोरम से भागकर आये त्रिपुरा में दयनीय जीवन जी रहे आदिवासी भाइयों को ब्रू रियांग समझौते के तहत घर दिया गया है. सारे ब्रू रियांग भाई नरेंद्र मोदी को दुआ दे रहे हैं. हमने पूर्वोत्तर की समृद्धि के रास्ते खोले हैं. नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और पूर्वोत्तर के बीच दिलों की दूरी भी कम कर दिया है. मोदी जी ने आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस को धार देने के लिए कानूनी आधार को भी मजबूत किया.
हमने नक्सलियों की आर्थिक कमर तोड़ दी है
गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद का जिक्र करते हुए कहा, हमने नक्सलियों की आर्थिक कमर तोड़ दी है. कहा कि दिसंबर से पहले पूरा नक्सल एरिया मोबाइल कनेक्टिविटी से लैस कर देंगे. हाईवे बनाये गये हैं .हमने आदिवासी युवाओं को सुरक्षाबलों में लिया है, आज नक्सलवाद सिमटता जा रहा है. विश्वास के साथ कह रहा हूं कि इस सरकार रहते देश नक्सल समस्या से मुक्त हो जायेगा. कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा, इनकी(नक्सलियों की) हिम्मत देखिए, पशुपति नाथ से तिरुपति तक कई थानों पर कब्जा कर लिया और समानांतर व्यवस्था चलाई. अपनी करेंसी चलाई.
31 मार्च 2026 को देश से वामपंथी आतंकवाद समाप्त हो जायेगा
अमित शाह ने कहा, समय बदल गया है. 31 मार्च 2026 को देश से वामपंथी आतंकवाद समाप्त हो जायेगा. अमित शाह ने 2004 से 2014 और 2014 से 2024 के बीच उग्रवादी घटनाओं में मारे गये लोगों और सुरक्षाबलों के आंकड़े बताते हुए कहा कि कोई यह समझे कि कांग्रेस का नाम मै क्यों ले रहा हूं. कहा कि 10 साल बाद कोई और भाजपा का गृह मंत्री आयेगा तो वो हमारा ही आंकड़ा देगा, आपका नहीं. हमसे पहले आपका शासन था, इसलिए आपके आंकड़े दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नाबालिग रेप मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी को गलत कहा, बोलीं, सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप करे
What's Your Reaction?






