रातू में बस के धक्के से एक की मौत, तुपुदाना में पांच दिन तालाब में मिला नाबालिग का शव

Lagatar Correspondent Ranchi: रातू थाना क्षेत्र में हुई एक दुर्घटना में बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. यह हादसा रविवार की सुबह रातु थाना क्षेत्र के तिलता में हुई है. जहां तेज रफ्तार से जा रही बस ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. दुर्घटना में मौके पर ही […]

Jun 2, 2024 - 17:30
 0  5
रातू में बस के धक्के से एक की मौत, तुपुदाना में पांच दिन तालाब में मिला नाबालिग का शव

Lagatar Correspondent

Ranchi: रातू थाना क्षेत्र में हुई एक दुर्घटना में बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. यह हादसा रविवार की सुबह रातु थाना क्षेत्र के तिलता में हुई है. जहां तेज रफ्तार से जा रही बस ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. दुर्घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दूसरी तरफ तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग ब्लू पौंड में डूबा नाबालिग का शव पांच दिन बाद बाहर आया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.काम पर जाने के दौरान बस की चपेट में आया

बताया जाता है, कि रातू में दुर्घटना के शिकार व्यक्ति पेशे से राजमिस्त्री था. सुबह में वह अपने काम पर जा रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद चालक बस को लेकर भागने में सफल रहा.

पांच दिन तालाब से बाहर निकला नाबालिग का शव

तुपदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग स्थित ब्लू पौंड में नहाने के दौरान बीते 28 मई को एक छात्र की डूबकर मौत हो गयी थी. मृतक की पहचान अंश अनुग्रह किंडो (15) के रुप में की गयी थी. अंश अपने दो दोस्तों अमन कुमार महतो और आशीष हेंब्रम के साथ ब्लू पौंड में नहाने गया था. इसी क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गयी. मृत छात्र ग्रीन गार्डेन हेंसाग का रहने वाला था. मृतक हेसांग हटिया स्थित संत चार्ल्स स्कूल में 11 वीं का छात्र था. उसके पिता की मौत छह साल पहले हो गई थी और मां बैंककमी है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow