रानीगंज से ज्वेलरी लूट कर भाग रहा अपराधी सरिया में गिरफ्तार II समेत गिरिडीह की 2 खबरें

Sariya (Giridih) : बंगाल के रानीगंज से ज्वेलरी व वाहन लूट कर भाग रहे लुटेरा गिरोह एक सदस्य को सरिया थाना पुलिस ने कोयरीडीह  इलाके में गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके तीन साथी भगने में सफल रहे. पुलिस के अनुसार, गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा को मामले की सूचना मिली. इसके बाद बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय राम […]

Jun 10, 2024 - 05:30
 0  6
रानीगंज से ज्वेलरी लूट कर भाग रहा अपराधी सरिया में गिरफ्तार II समेत गिरिडीह की 2 खबरें

Sariya (Giridih) : बंगाल के रानीगंज से ज्वेलरी व वाहन लूट कर भाग रहे लुटेरा गिरोह एक सदस्य को सरिया थाना पुलिस ने कोयरीडीह  इलाके में गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके तीन साथी भगने में सफल रहे. पुलिस के अनुसार, गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा को मामले की सूचना मिली. इसके बाद बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में सरिया थाना व बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की गई. टीम ने उधर से गुजर रहे गिरोह के एक सदस्य को दबोच लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गिरोह ने रानीगंज की आभूषण दुकान में लूट को अंजाम दिया था. करीब 5 लाख रुपये के सोने व हीरे के आभूषण की लूट हुई थी. गिरोह के सदस्य रास्ते में बाइक चोरी कर रास्ता बदलते हुए बंगाल की सीमा से बाहर निकलने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बचने के लिए रास्ते में कई जगहों पर गोली चलाकर कई लोगों को घायल भी किया है.

तिसरी के प्रवासी मजदूर की कटनी में ट्रेन से कटकर मौत

Tisri (Giridih) : गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के एक और प्रवासी मजदूर की शनिवार को मौत हो गई. मृत मजदूर रशिका मुर्मू तिसरी पंचायत के जमुनियाटांड़ का रहनेवाला था. उसकी मौत मध्यप्रदेश के कटनी जंक्शन पर ट्रेन से कटकर होने की बात बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार रशिका मुर्मू किसी व्यक्ति के साथ रोजगार की तलाश में कुछ माह पहले ही बेंगलुरू के लिए निकला था, लेकिन वह मध्य प्रदेश में ही रुक गया. शनिवार को रशिका मुर्मू कटनी रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. तभी अचानक ट्रेन आ गई और वह चपेट में आ गया. उसका शरीर ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंट गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हालांकि रशिका मध्य प्रदेश में क्या कर रहा था, वह जंक्शन पर कैसे पहुंचा इसकी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. रशिका मुर्मू के बेटे अजय मुर्मू ने बताया कि घर की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण पिता कुछ माह पहले रोजगार की तलाश में बेंगलूरू जाने की बात कहकर घर से निकले थे. शनिवार की रात ट्रेन से कटकर उनकी मौत की सूचना मिली.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow