रामगढ़ : केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा की जन्नत जारा को 10वीं में 95.4 फीसदी अंक, बनीं स्कूल टॉपर
Ramgarh: सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए. केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा की दसवीं की छात्रा जन्नत ज़ारा ने सीबीएसई दसवीं में 95.4% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी है. उसने इंग्लिश में 94, हिंदी में 94, गणित में 95, साइंस में 95, सोशल साइंस में 97 और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 96 […]
Ramgarh: सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए. केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा की दसवीं की छात्रा जन्नत ज़ारा ने सीबीएसई दसवीं में 95.4% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी है. उसने इंग्लिश में 94, हिंदी में 94, गणित में 95, साइंस में 95, सोशल साइंस में 97 और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 96 अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है. जन्नत जारा केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा की छात्रा है. पिता खुसरू परवेज़ एक सामाजिक कार्यकर्ता है और माता का नाम यासमीन कौसर है, जन्नत जारा ने बताया कि वह अपनी इस सफलता से बहुत खुश है और आगे साइंस लेकर नीट (NEET) की तैयारी करना चाहती है. फाइनली यूपीएससी करने का लक्ष्य है. प्रशासनिक सेवा में योगदान देकर समाज के लिए कुछ करने की चाहत है.
इसे भी पढ़ें-पलामू : ग्रामीण क्षेत्रों में लगी रही लंबी कतार, मतदाताओं में दिखा उत्साह
जन्नत जारा ने रोजाना की 6 घंटे पढ़ाई
जन्नत जारा ने बताया कि वह 6 घंटे पढ़ाई करती थी. उन्होंने परीक्षा के आखरी दो महीनो में 8 घंटे तक निरंतर पढ़ाई की. 10वीं परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को उन्होंने सलाह दी है कि स्कूली किताबों की अच्छे से पढ़ाई करनी चाहिए. इसके अलावा साइड किताब की भी मदद लेनी चाहिए. इससे बच्चों में कंफ्यूजन की समस्या नहीं होती है. वह आसानी से परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं. वहीं जारा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है. जारा कहती है कि इस उपलब्धि से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. आगे और कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करूंगी.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : जीतू यादव समेत कई युवा भाजपा में हुए शामिल
What's Your Reaction?