रामगढ़: छात्र और शिक्षक में तालमेल होना जरुरी – रुचि कुजूर
Ramgarh: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्था चित्तरपुर में आयोजित कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हुई. इस अवसर पर रुचि कुजूर, सदस्य झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, मुख्य अतिथि महिप सिंह, उपनिदेशक झारखंड काउंसिल शिक्षण अनुसंधान राची, संजीत कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक, शांति बागे डीसीपीओ, रूबी कुमारी एडीपीओ, बबीता कुमार, […] The post रामगढ़: छात्र और शिक्षक में तालमेल होना जरुरी – रुचि कुजूर appeared first on lagatar.in.
Ramgarh: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्था चित्तरपुर में आयोजित कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हुई. इस अवसर पर रुचि कुजूर, सदस्य झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, मुख्य अतिथि महिप सिंह, उपनिदेशक झारखंड काउंसिल शिक्षण अनुसंधान राची, संजीत कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक, शांति बागे डीसीपीओ, रूबी कुमारी एडीपीओ, बबीता कुमार, प्राचार्य डाइट चित्तरपुर उपस्थित थे. प्रशिक्षक शिक्षक सुनील कुमार ने साइबर बुलिंग विषय पर अपना प्रेजेंटेशन दिया. डीएसई संजीत कुमार ने वर्तमान परिस्थिति में बच्चों के साथ कैसे व्यवहार करें, मोबाइल के दुष्परिणाम इत्यादि पर अपना विचार रखा. कुजूर ने कहा कि हम शिक्षक, छात्र और अभिभावक के बीच तालमेल बैठा कर उनकी समस्याओं का समाधान कर पाएंगे. कार्यशाला के बाद सदस्य बाल आयोग ने परिसदन भवन में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सीडब्लूसी कमिटी इत्यादि के साथ बैठक कर जिला में बच्चों से संबंधित पलायन, बाल श्रम, शिक्षा के अधिकार, पोक्सो एक्ट, जेजेबी एक्ट इत्यादि पर दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला से सरकारी और निजी विद्यालय के प्रभारी शिक्षक -शिक्षिका इत्यादि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – जयशंकर ने कहा, हसीना को सदमे से उबरने में समय दे रहे…राहुल, मायावती ने कहा, हम सरकार के फैसलों के साथ
The post रामगढ़: छात्र और शिक्षक में तालमेल होना जरुरी – रुचि कुजूर appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?