रामगढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम
Ramgarh: राधा गोविंद विश्वविद्यालय में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य रामगढ़ जिले के स्थानीय उद्यमियों तथा भावी उद्यमियों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देना था. कार्यक्रम में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं जानकारी प्राप्त किया. डॉ रश्मी, उप कुलपति, राधा गोविन्द […]

Ramgarh: राधा गोविंद विश्वविद्यालय में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य रामगढ़ जिले के स्थानीय उद्यमियों तथा भावी उद्यमियों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देना था. कार्यक्रम में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं जानकारी प्राप्त किया. डॉ रश्मी, उप कुलपति, राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़ ने स्वागत संबोधन किया. गौरव, सहायक निदेशक, एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला.
प्रतिभागियों को दिलीप महली, एलडीएम, रामगढ़, ने झारखंड सरकार द्वारा उद्यमियों के विकास के लिए उपलब्ध योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया. उन्होंने उद्यमियों के विकास के लिए उपलब्ध ऋण सुविधाओं के बारे में, आवेदन की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया. भूषण कुमार, बीईसी, एमएमएलकेयूवीबी, रामगढ़ ने अपना विशेष मंतव्य उद्यमियों के समक्ष रखा. रवि साहू, रामगढ़ के सफल उद्यमी ने सभी प्रतिभागियों को स्वरोजगार की स्थापना के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
गौरव ने प्रतिभागियों को उद्यम पंजीकरण एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से बताया तथा उनके प्रश्नों का उचित जवाब दिया. साथ ही उन्होंने भावी उद्यमियों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आवाहन किया. एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची के यशमेंद्र कुमार, आशुलिपिक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में संपूर्ण सहयोग किया. अविनाश कुमार, फैकल्टी, राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़ उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें – SEBI की पूर्व प्रमुख माधबी बुच ने PMLA अदालत के FIR दर्ज करने के आदेश को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






