राहुल गांधी के निशाने पर मोदी सरकार, कहा, कॉर्पोरेट घरानों का कर्जा माफ, गरीब-मध्यम वर्ग का जीना हराम…

NewDelhi : राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था के विभिन्न सूचकांकों के हवाले से आज मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार पर हल्ला बोला. पूछा कि जब सबकी मेहनत से अर्थव्यवस्था का पहिया घूम रहा है तो क्या उसमें आम लोगों को उनकी उचित हिस्सेदारी मिल पा रही है? राहुल गांधी ने दावा किया कि हानिकारक जीएसटी […]

Jan 21, 2025 - 17:30
 0  2
राहुल गांधी के निशाने पर मोदी सरकार, कहा, कॉर्पोरेट घरानों का कर्जा माफ, गरीब-मध्यम वर्ग का जीना हराम…

NewDelhi : राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था के विभिन्न सूचकांकों के हवाले से आज मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार पर हल्ला बोला. पूछा कि जब सबकी मेहनत से अर्थव्यवस्था का पहिया घूम रहा है तो क्या उसमें आम लोगों को उनकी उचित हिस्सेदारी मिल पा रही है? राहुल गांधी ने दावा किया कि हानिकारक जीएसटी और आयकर की मार ने ग़रीब और मध्यम वर्ग का जीना हराम कर रखा है. आरोप लगाया कि कॉर्पोरेट घरानों का कर्ज़ा माफ़ किया जा रहा है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, मोदी जी के विकसित भारत की सच्चाई : मेहनत आपकी, मुनाफा किसका?

राहुल गांधी ने लिखा कि आप(श्रमिक) सभी के ख़ून पसीने से देश की अर्थव्यवस्था का पहिया घूम रहा है, लेकिन क्या आपको इसमें उचित हिस्सा मिल रहा है? जरा सोचिए उन्होंने दावा किया कि विनिर्माण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में हिस्सेदारी 60 साल के सबसे निचले स्तर तक चली गयी तथा इस वजह से लोगों को रोज़गार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

किसानों की हालत खराब, कॉर्पोरेट का कर्जा माफ़

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, कृषि क्षेत्र में ग़लत नीतियों ने किसान और खेत मजदूर की स्थिति बदहाल हो गयी है. वे मुश्किल से अपना गुज़ारा कर पा रहे हैं. पिछले पांच वर्षों में श्रमिकों की वास्तविक आमदनी या तो स्थिर है या कम हुई है. राहुल गांधी ने कहा कि आसमान छूती महंगाई के कारण अब न सिर्फ़ ग़रीब बल्कि वेतनभोगी वर्ग भी अपनी ज़रूरतों के लिए कर्ज लेने को विवश है. वास्तविक विकास वह है जहां सबकी उन्नति हो, व्यवसाय के लिए निष्पक्ष माहौल मिले, उचित कर व्यवस्था हो और श्रमिकों की आमदनी बढ़े. इससे ही देश समृद्ध और मजबूत बनेगा.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow