राहुल गांधी ने कन्हैया के लिए वोट मांगा, कहा, भाजपा संविधान बदलने का सपना न देखे, कांग्रेस और देश की जनता यह होने नहीं देगी
राहुल गांधी ने युवाओं और महिलाओं के लिए कांग्रेस की ओर से किये गये चुनावी वादों का उल्लेख किया और कहा कि सरकार बनते ही लोगों के खातों में खटा खट, खटा खट पैसे डाले जायेंगे. New Delhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को देश […]
राहुल गांधी ने युवाओं और महिलाओं के लिए कांग्रेस की ओर से किये गये चुनावी वादों का उल्लेख किया और कहा कि सरकार बनते ही लोगों के खातों में खटा खट, खटा खट पैसे डाले जायेंगे.
New Delhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को देश के संविधान एवं आरक्षण को खत्म करने का सपना देखना छोड़ देना चाहिए, क्योंकि उनकी पार्टी और देश के करोड़ों लोग ऐसा नहीं होने देंगे. राहुल गांधी ने आज गुरुवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के दिलशाद गार्डन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों का आह्वान किया कि यह चुनावी संविधान बचाने का चुनाव है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नरेंद्र मोदी अपने चमचों के इंटरव्यू में कहते हैं- मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं.
मतलब हिंदुस्तान की सारी जनता, जीव सब बायोलॉजिकल हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी बायोलॉजिकल नहीं हैं.
मोदी कहते हैं- मुझे परमात्मा ने भेजा है.
और उनके चमचे कहते हैं- वाह, वाह, वाह.. क्या बात बोली है.
मतलब… pic.twitter.com/w0oBJsr4iX
— Congress (@INCIndia) May 23, 2024
संविधान में हमारे देश की हजारों साल पुरानी विचारधारा है, सोच है।
लेकिन BJP कहती है कि वो संविधान को खत्म कर देगी।
मैं उनसे कहना चाहता हूं- सपने मत देखिए! आप ये कभी नहीं कर पाएंगे।
आपके सामने करोड़ों देशवासियों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है। देश के संविधान को कोई खत्म नहीं… pic.twitter.com/CwTAH7qLVO
— Congress (@INCIndia) May 23, 2024
अग्निपथ योजना को खत्म कर दिया जायेगा
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को खत्म कर दिया जायेगा क्योंकि यह सेना के खिलाफ है. उनका कहना था, अग्निपथ योजना को हम कूड़ेदान में फेंकने वाले हैं क्योंकि यह सेना के खिलाफ है, देशभक्ति के खिलाफ है. एक सैनिक को शहीद का दर्जा मिलेगा, पेंशन मिलेगी, लेकिन अग्निवीर को न शहीद का दर्जा मिलेगा, न ही पेंशन मिलेगी और न ही सामाजिक सुरक्षा मिलेगी. उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था का इंजन बंद कर दिया, लेकिन जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो गरीबों एवं युवाओं को आर्थिक मदद देकर इस इंजन को फिर से चालू किया जायेगा.
यह विचारधारा की लड़ाई है और संविधान बचाने का चुनाव है
राहुल गांधी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगते हुए कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है और संविधान बचाने का चुनाव है. राहुल गांधी ने कहा, ‘‘इनके (भाजपा) नेताओं ने खुलकर कहा है कि संविधान को बदल देंगे…मैं भाजपा और आरएसएस के लोगों से कहना चाहता हूं कि आप सपने मत देखिए, ये आपके बस की बात नहीं है, आप ऐसा नहीं कर सकते. आपके सामने हिंदुस्तान के करोड़ों लोग खड़े हैं, कांग्रेस पार्टी खड़ी है. अगर आप लोगों ने संविधान बदलने की कोशिश की तो देखना क्या होता है. उन्होंने दावा किया, संविधान से आरक्षण आया है…ये लोग आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं. हम आरक्षण को मिटने नहीं देंगे.
लोगों के खातों में खटा खट, खटा खट पैसे डाले जायेंगे
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, देश के प्रधानमंत्री साक्षात्कार में खुलकर कहते हैं कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं, मुझे परमात्मा ने मिशन के लिए भेजा है…जिसे परमात्मा ने भेजा उसने कोविड के समय लोगों से कहा कि थाली बजाओ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के साथ ही केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े 30 लाख पदों को भरने का काम करेगी. राहुल गांधी ने युवाओं और महिलाओं के लिए कांग्रेस की ओर से किये गये चुनावी वादों का उल्लेख किया और कहा कि सरकार बनते ही लोगों के खातों में खटा खट, खटा खट पैसे डाले जायेंगे.
What's Your Reaction?