राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में कहा, मोदी सरकार अडानी-अंबानी के लिए काम करती है…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

हमने सोचा था कि चुनाव पूर्व आपको राज्य का दर्जा वापस मिल जायेगा,  लेकिन पहले चुनाव करा दिये. Lagatar Desk जम्मू-कश्मीर को यहां के लोग नहीं चलाते हैं. आज जम्मू-कश्मीर को दूसरे राज्य के लोग चलाते हैं. हमने सोचा था कि चुनाव पूर्व आपको राज्य का दर्जा वापस मिल जायेगा,  लेकिन पहले चुनाव करा दिये. […] The post राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में कहा, मोदी सरकार अडानी-अंबानी के लिए काम करती है…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.

Sep 26, 2024 - 17:30
 0  2
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में कहा, मोदी सरकार अडानी-अंबानी के लिए काम करती है…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

हमने सोचा था कि चुनाव पूर्व आपको राज्य का दर्जा वापस मिल जायेगा,  लेकिन पहले चुनाव करा दिये.

Lagatar Desk

जम्मू-कश्मीर को यहां के लोग नहीं चलाते हैं. आज जम्मू-कश्मीर को दूसरे राज्य के लोग चलाते हैं. हमने सोचा था कि चुनाव पूर्व आपको राज्य का दर्जा वापस मिल जायेगा,  लेकिन पहले चुनाव करा दिये. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा वापस मिले. जम्मू-कश्मीर में आज बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह सब कहा. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश की सरकार अडानी और अंबानी जैसे अरबपतियों के लिए काम करती है. जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा यह  एक हथियार है, जिससे जम्मू-कश्मीर के छोटे और मध्यम उद्योगों पर हमला किया गया.

नोटबंदी-गलत जीएसटी  ने  लाखों बिजनेस खत्म कर दिये : राहुल गांधी  ने आरोप लगाया कि नोटबंदी और गलत जीएसटी  ने हिंदुस्तान के लाखों बिजनेस खत्म कर दिये. कहा कि मोदी सरकार ने अडानी-अंबानी जैसे लोगों के 16 लाख करोड़ रुपए के कर्ज माफ कर दिये. जम्मू-कश्मीर के किसानों, छोटे व्यापारियों, एजुकेशन लोन लेने वाले युवाओं का कर्ज माफ नहीं किया गया. यहां तक कि  अस्पताल में इलाज करवा रहे गरीबों का भी एक रुपया माफ नहीं किया गया. राहुल ने जनसभा में कहा कि जब आप बैंक लोन लेकर पैसा वापस नहीं करते, तो आपको जेल में डाल दिया जाता है. लेकिन अडानी-अंबानी को और कर्ज दे दिया जाता है.
 सारे के सारे कॉन्ट्रैक्ट अडानी को दिये जाते हैं  : राहुल गांधी ने कहा,  नरेंद्र मोदी  मेक इन इंडिया की बात करते हैं, लेकिन सारे के सारे कॉन्ट्रैक्ट अडानी को दिये जाते हैं. कहा, हथियार और ड्रोन इजराइल की कंपनी बनाती है, लेकिन उस पर लेबल अडानी का लगाकर उसे मेक इन इंडिया  कहा जाता है.  ये मेक इन इंडिया  नहीं हुआ, बल्कि  मेक इन अडानी  हो गया है. राहुल ने जम्मू को सेंट्रल हब करार देते हुए कहा, यह कश्मीर के बिजनेस और प्रोडक्शन को पूरे देश से जोड़ता है. लेकिन भाजपा  सरकार ने इस सेंट्रल हब के रोल को खत्म कर दिया.  यहां की MSMEs और Entrepreneur की रीढ़ तोड़ दी. कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर के MSMEs अपने पैरों पर खड़े नहीं होंगे, तब तक यहां रोजगार पैदा नहीं हो सकता.

जेपीसी को मिले सुझावों के जिहादी एंगल की जांच गृह मंत्रालय करे:  विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने वक्फ विधेयक को लेकर जेपीसी को बड़े पैमाने पर मिले एक जैसे सुझावों के पीछे बड़े षड्यंत्र की आशंका जाहिर की है. विहिप ने इसकी जांच गृह मंत्रालय से करवाने की मांग की है. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान जेपीसी को इतने बड़े पैमाने पर मिले एक जैसे सुझावों के पीछे एक बड़े षड्यंत्र की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय को इन सुझावों के जिहादी और देश विरोधी एंगल की जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जेपीसी द्वारा लोगों और संगठनों के सुझाव आमंत्रित किये जाने के बाद जिस तरह से जाकिर नाइक जैसे कट्टरपंथी और विदेशी ताकतें सक्रिय हो गयी थी, उसे देखते हुए इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि कहीं किसी भारत विरोधी टूल किट गैंग ने एआई जैसी तकनीक का इस्तेमाल करके इतने बड़े पैमाने पर सुझाव भिजवाने का काम तो नहीं किया है. विनोद बंसल ने आरोप लगाया कि इन फर्जी सुझावों के माध्यम से देश विरोधी तत्व भारत की विधायिका के विधायी कार्यों में भी हस्तक्षेप करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं. यह एक गंभीर मामला है और जो लोग जिहादियों और देश विरोधी लोगों के ट्रैप में फंसे हैं, उन्हें भी बेनकाब किया जाना चाहिए.

इजरायल ने लेबनान पर किये हवाई हमले, 25 लोगों की मौत : इजरायल ने लेबनान पर हवाई हमला किया है, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गयी और 6 घायल हो गये. लेबनान के सैन्य और चिकित्सा सूत्रों के अनुसार, इजरायली ने दक्षिणी लेबनान में घरों को निशाना बनाया है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, हवाई हमले में मरने वालों में 15 लेबनानी नागरिक थे, जबकि अन्य 10 सीरियाई थे. सैन्य सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि सुबह के समय नमैरियेह गांव के मध्य में स्थित कई घरों पर इजरायल ने चार मिसाइलें दागीं हैं. हवाई हमले के बाद, लेबनान रेड क्रॉस और नागरिक सुरक्षा टीमों ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया है. सूत्रों ने बताया है कि घटना स्थल से बुलडोजरों और क्रेनों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. जिन का अधिकांश समय ध्वस्त मकानों का मलबा हटाने में लगा. इस दौरान मलबों से शवों को निकाला गया. जिनमें से अधिकांश क्षत-विक्षत अवस्था में थे.

कंगना रनौत ने कहा, कृषि कानूनों पर मेरे विचार व्यक्तिगत  :  बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने निरस्त किये गये तीन कृषि कानूनों को फिर से लागू करने को लेकर टिप्पणी की थी. इस वजह से उन्हें अपनी पार्टी से भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच, कंगना रनौत ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उनके विचार निजी थे और वह पार्टी के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं. कंगना रनौत ने बुधवार को भाजपा नेता गौरव भाटिया के उस सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कंगना की ओर से कृषि कानूनों पर दिया गया बयान उनका व्यक्तिगत विचार है. वह भाजपा की ओर से ऐसा बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं. गौरव भाटिया के एक्स पोस्ट को कोट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, बिल्कुल, कृषि कानूनों पर मेरे विचार व्यक्तिगत हैं. वह उन बिलों पर पार्टी के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं. धन्यवाद. दरअसल, गौरव भाटिया ने एक्स पर पोस्ट में कहा था कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कृषि बिलों पर कंगना रनौत के बयान को भाजपा का समर्थन नहीं है. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह बयान उनका निजी बयान है.
राशन कार्ड पर यूपी सरकार का दावा, डेढ़ करोड़ श्रमिकों का हो चुका है सत्यापन : उत्तर प्रदेश में श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने के लिए सत्यापन का काम तेजी के साथ चल रहा है. पूरे प्रदेश में ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को राशन कार्ड मुहैया कराने के लिए सत्यापन की प्रक्रिया तेज गति से आगे बढ़ रही है. सरकार ने दावा किया है कि श्रमिकों की कुल संख्या 1.58 करोड़ है, जिसमें 1.49 करोड़ श्रमिकों का सत्यापन किया जा चुका है. खाद्य एवं रसद विभाग के हालिया आंकड़ों के अनुसार, कुल 8.31 करोड़ श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है. इसमें 6.73 करोड़ पंजीकृत श्रमिक पहले से ही सरकारी राशन का लाभ ले रहे हैं. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सत्यापन के लिए श्रमिकों की कुल संख्या 1.58 करोड़ है, जिसमें 1.49 करोड़ श्रमिकों का सत्यापन किया जा चुका है. 26.47 लाख श्रमिकों में 2.37 लाख को राशन का लाभ मिल रहा है. वहीं सत्यापन में 122.92 लाख श्रमिक अपात्र पाये गये हैं. श्रमिकों के सत्यापन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए योगी सरकार ने कई अहम कदम उठाये हैं.

डीयू छात्रसंघ चुनाव में छात्र संगठनों ने एक-दूसरे पर लगाये हिंसा के आरोप  :  दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव प्रचार में छात्र संगठनों पर तोड़फोड़ के आरोप लगने लगे हैं. बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एनएसयूआई के छात्रों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया. एबीवीपी ने कहा कि एनएसयूआई के छात्र डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज में गेट तोड़कर अंदर घुसे और उन्होंने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की. विद्यार्थी परिषद का कहना है कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित मिरांडा हाउस में एनएसयूआई के लोग जबरदस्ती डूसू चुनाव प्रचार के नाम पर गेट तोड़कर बड़ी संख्या में अंदर घुस गये. विद्यार्थी परिषद ने कहा कि ये छात्र एनएसयूआई के प्रत्याशी रौनक खत्री के साथ थे. एनएसयूआई ने छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रौनक खत्री को अपना उम्मीदवार बनाया है.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से डूसू सचिव पद की प्रत्याशी मित्रवृंदा कर्णवाल ने कहा कि एनएसयूआई का महिला विरोधी चरित्र एक बार फिर सामने आ गया है, जिस प्रकार से मिरांडा हाउस में गेट तोड़कर जबरदस्ती एनएसयूआई के लोग घुसे हैं, वह डीयू में छात्राओं की सुरक्षा पर बहुत बड़ा खतरा है. डीयू छात्राएं इस तरह के हिंसक तथा शर्मनाक कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देंगी.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने गया में पिंडदान किया : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बुधवार को मोक्ष और ज्ञान की भूमि गया में पिंडदान करने के लिए पहुंचे. उन्होंने अपने पूर्वजों के मोक्ष दिलाने को लेकर गयाजी स्थित विष्णुपद परिसर में कर्मकांड किया. सुधांशु त्रिवेदी ने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में श्री हरि के चरण पर पिंड अर्पित करते पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति की कामना की. उन्होंने कहा कि गयाजी में पिंडदान करने के बाद अलग तरीके से संतुष्टि और शांति मिलती है. विष्णुपद मंदिर के हनुमान मंदिर परिसर में उन्होंने अपने पूर्वजों की मोक्ष की कामना के लिए कर्मकांड किया, साथ ही फल्गु नदी में तर्पण भी किया. उनका पिंडदान उनके पुरोहित दामोदर लाल पांडा जी के द्वारा संपन्न कराया गया. वे पहली बार गया आये हैं. उन्होंने देवघाट फल्गु नदी और अक्षयवट में जाकर पिंडदान किया, विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने उन्हें विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना भी कराई. विट्ठल ने उन्हें शॉल, विष्णु चरण का प्रतीक चिन्ह और प्रसाद देकर सम्मानित किया. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि गया जी गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है, जहां हम मदर्स डे, फादर्स डे नहीं बल्कि अपने समस्त पूर्वजों के मोक्ष की कामना करते हैं.

हरियाणा के लोगों को केजरीवाल ने दी पांच गारंटी, मिलेगी मुफ्त बिजली :   आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में महम विधानसभा से आप उम्मीदवार विकास नेहरा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान केजरीवाल ने लोगों को पांच गारंटी दी. केजरीवाल ने कहा, यह केजरीवाल की गारंटी है, बाकी लोगों की तरह यह फर्जी नहीं है. पहली गारंटी यह है कि मैं आप लोगों के लिए बिजली फ्री कर दूंगा. 24 घंटे बिजली मिलेगी. पिछले सभी बिल माफ कर दिए जाएंगे. दूसरी गारंटी के रूप में दिल्ली की तरह यहां भी मोहल्ला क्लीनिक, शानदार अस्पताल बनाएंगे. यहां फ्री में इलाज की सुविधा मिलेगी. तीसरी गारंटी के तहत बच्चों के लिए शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे. हमारे स्कूल के सामने निजी स्कूल बंद हो जाएंगे. चौथी गारंटी हर महिलाओं को एक हजार रुपये दिए जाएंगे. दिल्ली में 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया है, यहां भी युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा, यह गारंटी हम पूरी करके दिखाएंगे, क्योंकि, यहां पर सरकार जिस भी पार्टी की बने, हमारे समर्थन के बिना नहीं बनने वाली है.

गाजियाबाद में बेटी से रेप कर रहा था पिता, बुआ ने दी पुलिस को सूचना : गाजियाबाद में एक पिता अपनी ही बेटी के साथ कई महीनों से दुष्कर्म कर रहा था. बच्ची इस घटना की वजह से लगातार डरी सहमी हुई थी. उसने काफी हिम्मत करके यह बात अपनी बुआ को बता दी. इसके बाद उसकी बुआ ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लोनी क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त सूर्यबली मौर्य ने बताया है कि 24 सितंबर को शाम करीब 6 बजे एक कॉलर ने डायल-112 पर सूचना दी कि राजकुमार नाम का व्यक्ति अपनी नाबालिग बेटी के साथ गलत काम करता है. इस सूचना पर तत्काल थाना लोनी की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित लड़की से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसके पिता उसके साथ पिछले कई महीने से दुष्कर्म कर रहे हैं. लड़की ने किसी तरह हिम्मत करके मंगलवार को ये बात अपनी बुआ को बताई. लड़की की बुआ ने ही डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को मामले की सूचना दी.

The post राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में कहा, मोदी सरकार अडानी-अंबानी के लिए काम करती है…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow