राहुल गांधी ने भाजपा पर हल्ला बोला, एक्स पर पोस्ट किया… हरियाणा के युवा डंकी क्यों हुए?

राहुल ने सोशल मीडिया पर हाल ही में अमेरिका में हरियाणा के कुछ प्रवासियों के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो साझा करते हुए यह टिप्पणी की. NewDelhi :  भाजपा ने हरियाणा सहित देश के युवाओं के साथ घोर अन्याय किया है. रोजगार के अवसर छीनकर उन्हें विदेश में यातना भरी यात्रा करने के लिए […] The post राहुल गांधी ने भाजपा पर हल्ला बोला, एक्स पर पोस्ट किया… हरियाणा के युवा डंकी क्यों हुए? appeared first on lagatar.in.

Sep 25, 2024 - 05:30
 0  1
राहुल गांधी ने भाजपा पर हल्ला बोला, एक्स पर पोस्ट किया… हरियाणा के युवा डंकी क्यों हुए?

राहुल ने सोशल मीडिया पर हाल ही में अमेरिका में हरियाणा के कुछ प्रवासियों के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो साझा करते हुए यह टिप्पणी की.

NewDelhi :  भाजपा ने हरियाणा सहित देश के युवाओं के साथ घोर अन्याय किया है. रोजगार के अवसर छीनकर उन्हें विदेश में यातना भरी यात्रा करने के लिए विवश किया है.  लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी  ने मंगलवार को यह आरोप मोदी सरकार और भाजपा पर लगाया. राहुल ने सोशल मीडिया पर हाल ही में अमेरिका में हरियाणा के कुछ प्रवासियों के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो साझा करते हुए यह टिप्पणी की. प्रवासियों ने बताया कि उनके देश(भारत) में बेरोजगारी के कारण उन्हें अमेरिका जाना पड़ा और संघर्ष करना पड़ा. वीडियो के साथ हिंदी में किये गये अपने पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, हरियाणा के युवा डंकी क्यों हुए?

डंकी शब्द अवैध आव्रजन तकनीक के लिए इस्तेमाल किया जाता है

जान लें कि डंकी शब्द अवैध आव्रजन तकनीक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,  भाजपा द्वारा फैलाई गयी बेरोज़गारी की बीमारी की कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर हो कर चुका रहे हैं. अमेरिका यात्रा के दौरान हरियाणा के उन युवाओं से मुलाकात हुई जो घर परिवार से दूर खुद को पराये मुल्क में खपा रहे हैं. भारत लौटने पर जब उनके परिवार से मिला तो उनकी आंखें दर्द से छलक उठी. अवसरों के अभाव ने बच्चों से उनके पिता और बुजुर्गों से उनके बुढ़ापे का सहारा दूर कर दिया है.

भाजपा ने युवाओं से रोजगार के अवसर छीन कर उनके साथ घनघोर अन्याय किया है

10 वर्षों में भाजपा ने हरियाणा समेत देशभर के युवाओं से रोज़गार के अवसर छीन कर उनके साथ घनघोर अन्याय किया है. उन्होंने आगे लिखा था, टूटे भरोसे और हारे मन से मजबूर हो कर युवा यातनाओं की यात्रा कर रहे हैं. इन प्रवासी पंछियों को अगर अपने देश में, अपनों के बीच बस जीविका का मौका भी मिले तो ये अपना वतन कभी नहीं छोड़ेंगे. हमारा संकल्प है कि कांग्रेस सरकार बनते ही हम हरियाणा में एक ऐसी व्यवस्था बनायेंगे जिसमें युवाओं को सपनों के लिए अपनों से दूर नहीं होना पड़ेगा.

हरियाणा की जनता नहीं बल्कि आप हैं डंकी :  दुष्यंत गौतम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के युवाओं की बेरोजगारी पर एक पोस्ट लिखा. सवाल उठाया, क्यों डंकी हुए हरियाणा के युवा?  राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. दुष्यंत गौतम ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी को पहले अपने शासन में किये गये कार्यों का आत्मावलोकन करना चाहिए. उन्होंने कहा,राहुल गांधी का इस तरह से डंकी शब्द का इस्तेमाल करना निराशाजनक है. उन्हें खुद अपने शासन के दौरान हरियाणा में किये गये विकास और न्याय के स्तर पर विचार करना चाहिए. पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने हरियाणा में विकास को बढ़ावा दिया है.

आपका जीजा करोड़पति-अरबपति बनते रहे.

आपको चाहिए था कि आपका जीजा करोड़पति-अरबपति बनते रहे. डीएलएफ के माध्यम से आपने क्या किया. पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने देश में विकास के लिए जो प्रयास किए हैं, वह सभी के सामने हैं. उन्होंने कहा कि आपके शासन में लोगों को नौकरी के लिए पैसे देने को विवश किया गया. लोग अपने मकान बेचने के लिए मजबूर हो गए, प्रदेश में दंगा कराने का काम किया गया. हरियाणा में आज शांति है, युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी मिल रही है. हरियाणा की जनता डंकी नहीं है, बल्कि डंकी आप हैं. आप देश में शांति को भंग करना चाहते हैं.

The post राहुल गांधी ने भाजपा पर हल्ला बोला, एक्स पर पोस्ट किया… हरियाणा के युवा डंकी क्यों हुए? appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow