लातेहार: खुले में मवेशियों को छोड़ रहे लोग, हो रही चोरी

Ashish Tagore Latehar: नगर पंचायत के निर्देशों या बातों को नहीं मानना यहां के मवेशी पालकों के लिए नुकसानदेय साबित हो रहा है. नगर पंचायत के द्वारा लगातार माइकिंग कर लोगों को अपने गाय-बैल व अन्य मवेशियों को घरों में बांध कर रखने की हिदायत दी जाती है. कई बार कार्रवाई भी की गयी है. सड़कों […] The post लातेहार: खुले में मवेशियों को छोड़ रहे लोग, हो रही चोरी appeared first on lagatar.in.

Sep 15, 2024 - 05:30
 0  1
लातेहार: खुले में मवेशियों को छोड़ रहे लोग, हो रही चोरी

Ashish Tagore

Latehar: नगर पंचायत के निर्देशों या बातों को नहीं मानना यहां के मवेशी पालकों के लिए नुकसानदेय साबित हो रहा है. नगर पंचायत के द्वारा लगातार माइकिंग कर लोगों को अपने गाय-बैल व अन्य मवेशियों को घरों में बांध कर रखने की हिदायत दी जाती है. कई बार कार्रवाई भी की गयी है. सड़कों में लावारिश घुमते मवेशियों को पकड़ कर कांजी हाउस ले जाया गया है, बावजूद इसके गौ वंशीय पशुपालकों पर इसका कोई असर दिखायी नहीं पड़ रहा है. रात में शहर की तकरीबन हर सड़क पर मवेशियों को बैठे देखा जा सकता है और इसी का लाभ मवेशी चोर उठा रहे हैं. शहर में इन दिनों मवेशी चोरी की घटनायें काफी बढ़ गयी है. हालांकि पुलिस के द्वारा रात में गश्त लगाने का दावा किया जाता रहा है.

शुक्रवार की रात हुई गाय की चोरी

बीती रात शहर के धर्मपुर मोड़ से दयाशंकर सिंह और तौफिद अंसारी की एक -एक गाय चोरी हो गई है. इससे पहले शहर के चटनाही मुहल्ला से श्याम सुंदर प्रसाद, धर्मपुर से बैजनाथ ठाकुर, बहेराटांड़ से गिरिवर यादव और कन्हाई पासवान, गुरुद्वारा रोड से प्रवीण दास और बबलू दास, ब्लॉक कॉलोनी से सुरेंद्र प्रसाद, बाईपास पुल से नागेंद्र प्रसाद के घर पास से, चंदनडीह में उरांव टोला से से गाय व बैलों की चोरी कर ली गयी है.

क्या कहते हैं अधिकारी

नगर प्रशासक राजीव रंजन ने कहा कि नगर पंचायत के द्वारा लगातार इसे ले कर माइकिंग करायी जाती है. गौपालकों को अपने मवेशियों को घरों में बांध कर रखने की हिदायत दी जाती है. सड़कों में मवेशियों के बैठे रहने से सड़क जाम की िस्थति होती है. इसके अलावा दुर्घटनाओं की भी आशंका बढ़ जाती है. दुर्घटना में मारे गये मवेशियों के शवों के निस्तारण में भी परेशानी होती है. वहीं सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि रात में पुलिस के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाती है. लोग अपने मवेशियों को सड़कों को नहीं छोडें. उन्होने कहा कि पुलिस गंभीर है और कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें – J&K : बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, दो जवान शहीद

The post लातेहार: खुले में मवेशियों को छोड़ रहे लोग, हो रही चोरी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow