लातेहार: जंगली भालू के हमले से मजदूर घायल

Latehar: क्षत्रपति मुंडा रोज की तरह मंगलवार को भी मजदूरी करने निकला था. लेकिन रास्‍ते में ही एक जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया. इसमें वह घायल हो गया. महुआडांड़ प्रखंड के गड़बुढ़नी पंचायत के करकट ग्राम निवासी क्षत्रपति मुंडा  (35) पिता सुखदेव मुंडा अपने घर से पडामबर काम करने जा रह था. इसी […]

Mar 11, 2025 - 17:30
 0  1
लातेहार: जंगली भालू के हमले से मजदूर घायल

Latehar: क्षत्रपति मुंडा रोज की तरह मंगलवार को भी मजदूरी करने निकला था. लेकिन रास्‍ते में ही एक जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया. इसमें वह घायल हो गया. महुआडांड़ प्रखंड के गड़बुढ़नी पंचायत के करकट ग्राम निवासी क्षत्रपति मुंडा  (35) पिता सुखदेव मुंडा अपने घर से पडामबर काम करने जा रह था. इसी वक्‍त रास्‍ते के एक जंगल में एक जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया. इसमें वह घायल हो गया.

आसपास के ग्रामीणों के मदद से उसे महुआडांड़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ अमित खलखो के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. उसकी गंभीर हालात को देखते हुए प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वन विभाग के कर्मी ने मौके में पहुंच कर मुआवजा की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वनपाल कुंवर गंझू ने बताया कि शीघ्र ही प्रक्रिया के तहत उसे उचित मुआवजा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में शांति कायम की है…असम में 2700 करोड़ का सेमीकंडक्टर प्लांट लगने की बात कही

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow