लातेहार: जलकुंभी से भर गया डैम, मछलीपालक परेशान

Latehar मत्स्यजीवि सहयोग समिति, चंदवा के अध्यक्ष शमशेर खान, सचिव असगर अली, कोषाध्यक्ष सरफराज, शरमद आलम, इरशाद उर्फ मुन्ना, हीरालाल उरांव, मो आबिद, मुना गंझू समेत सैकड़ों सदस्यों के बीच रोजगार की समस्या सामने आन पड़ी है. रोजगार नहीं मिल पाने से समिति सदस्यों के परिवार का भी बजट गड़बड़ा गया है. उपरोक्त बातें समिति […] The post लातेहार: जलकुंभी से भर गया डैम, मछलीपालक परेशान appeared first on lagatar.in.

Aug 26, 2024 - 17:30
 0  2
लातेहार: जलकुंभी से भर गया डैम, मछलीपालक परेशान

Latehar मत्स्यजीवि सहयोग समिति, चंदवा के अध्यक्ष शमशेर खान, सचिव असगर अली, कोषाध्यक्ष सरफराज, शरमद आलम, इरशाद उर्फ मुन्ना, हीरालाल उरांव, मो आबिद, मुना गंझू समेत सैकड़ों सदस्यों के बीच रोजगार की समस्या सामने आन पड़ी है. रोजगार नहीं मिल पाने से समिति सदस्यों के परिवार का भी बजट गड़बड़ा गया है. उपरोक्त बातें समिति के सचिव असगर अली ने कही. उन्होंने कहा कि जगराहा डैम में पिछले दो- तीन साल से जलकुंभी और जलीय घास-फूस उग आये हैं. इसकी संख्या इतनी बढ़ गयी है कि डैम की मछली आक्सीजन के अभाव में मर गई. मछलियों के मरने से समिति के सदस्यों को लाखों का नुकसान हुआ है. जलकुंभी तथा घास फूस के बढ़ने से डैम में मछली का जीरा नहीं जा रहा है. डैम की साफ-सफाई के लिए समिति के सदस्यों के द्वारा पूर्व के उपायुक्त लातेहार को कई बार अवगत कराया गया है. लेकिन अभी तक डैम की सफाई नहीं करायी गयी. समिति के सदस्यों का रोजगार अब समाप्त हो रहा है. उनके समक्ष भीषण आर्थिक समस्या आन पड़ी है.

इसे भी पढ़ें –  6 जिलों के DC ने बताया, संताल में घुसपैठिए नहीं,  हाईकोर्ट ने पूछा, आदिवासियों की संख्या कैसे घटी यह भी बतायें

The post लातेहार: जलकुंभी से भर गया डैम, मछलीपालक परेशान appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow