लातेहार: जिला अंडर-19 के क्रिकेट खिलाड़ी हुए सम्‍मानित 

Latehar: अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों के सम्मान में शनिवार को जिला खेल स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि जिले के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर अंडर 19 ग्रुप में विजेता बना है. जिसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने […]

Feb 17, 2025 - 05:30
 0  2
लातेहार: जिला अंडर-19 के क्रिकेट खिलाड़ी हुए सम्‍मानित 

Latehar: अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों के सम्मान में शनिवार को जिला खेल स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि जिले के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर अंडर 19 ग्रुप में विजेता बना है. जिसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र मे भी काफी संभावनाएं है. जिससे बेहतर कैरियर बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिले के क्रिकेट के विकास को लेकर हर संभव मदद के लिए हमेशा तत्पर हूं.

सांसद ने कहा कि राज्य भर मे अंडर 19 की टीम के खिलाड़ियो ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और विजेता बना है. जिसमें सभी का योगदान है. कार्यक्रम को जिप अध्यक्ष पूनम देवी व जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व संघ के अध्यक्ष पंकज सिंह, वरीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु गुप्ता व सुरेंद्र प्रसाद, संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार व कमेटी सदस्य शैलेश कुमार ने सभी अतिथियो को पौधा देकर स्वागत किया. स्वागत कर्यक्रम के बाद सभी अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियो का माला पहना कर स्वागत किया.

इसके बाद झारखंड स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा मिली नगद राशि सभी खिलाड़ियो के बीच वितरण किया. कार्यक्रम की अघ्यक्षता संघ के अघ्यक्ष पंकज सिंह व संचालन सचिव अमलेश सिंह ने किया. मौके पर चतरा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, असीम कुमार बाग, जय कुमार सिंह, रामदेव सिंह, मनोज प्रसाद, आंनद सिंह, संतोष पांडेय, लाल आशिष नाथ शाहदेव, मिलन शुक्ला, नागमणी कुमार, आशिष गुप्ता, प्रमोद प्रसाद, नीरज सिंह, अनुप कुमार, विरेंद्र प्रसाद, डा चंदन समेत काफी संख्या मे खिलाड़ी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या 50 करोड़ पार, ओम बिरला ने संगम स्नान किया, अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow