लातेहार : झासा के अधिकारियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया
Latehar: झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले लातेहार में झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी 12 सितंबर से काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं. 13 सितंबर को भी उन्होंने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. लातेहार संघ के अध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह ने कहा कि संघ ने लंबित मुद्दों को समय-समय पर […] The post लातेहार : झासा के अधिकारियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया appeared first on lagatar.in.
Latehar: झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले लातेहार में झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी 12 सितंबर से काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं. 13 सितंबर को भी उन्होंने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. लातेहार संघ के अध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह ने कहा कि संघ ने लंबित मुद्दों को समय-समय पर राज्य सरकार के समक्ष रखा, लेकिन अब तक कुछ मांगों को छोड़कर प्रमुख मांगों पर आश्वासन ही प्राप्त हुआ. सरकार के इस उदासीन रवैया से संघ के पदाधिकारी हतोत्साहित हैं और उनमें सरकार के प्रति आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें –शिमला के बाद मंडी में भी मस्जिद विवाद, हिंदू संगठनों ने रैली निकाली, पानी की बौछार…तो सील की जायेगी मस्जिद
झारखंड प्रशासनिक सेवा का हो पुनर्गठन पर बिहार मॉडल मंजूर नहीं
संघ का कहना है कि झारखंड प्रशासनिक सेवा के पुनर्गठन के नाम पर बिहार प्रशासनिक सेवा का हू ब हू मॉडल थोपा जा रहा है. संघ झारखंड प्रशासनिक सेवा का पुनर्गठन चाहती है, लेकिन बिहार मॉडल पर आधारित सेवा पुनर्गठन उन्हें मंजूर नहीं. सेवा संरचना को सुधार कर उसे बेहतर बनाने के स्थान पर राज्य सरकार द्वारा गैर राज्य असैनिक सेवा के पदाधिकारी को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति देने की अर्हता को क्षांत किया गया है. संघ इसका पुरजोर विरोध करता है और कैबिनेट के निर्णय को निरस्त करने की मांग भी करती है. इन सेवाओं के पदाधिकारी अब मात्र 17 वर्ष में भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नत हो पाएंगे जबकि राज्य प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी को यह मुकाम पाने में 25 वर्षों से भी अधिक का समय लग जाता है। इन परिस्थितियों से सेवा के पदाधिकारी स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.
मांगों पर ठोस प्रगति नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन की है तैयारी
सुरजीत सिंह ने कहा कि 12 और 13 सितंबर 2024 को सरकार के उदासीन रवैया के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. तब तक मांगों के प्रति कोई ठोस प्रगति नहीं होने पर संघ के पदाधिकारी चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे. संघ के उपाध्यक्ष सह परियोजना निदेशक आई टी डी ए प्रवीण गगराई , सचिव सह अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक सहित सभी झारखंड प्रशासनिक सेवा से संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी और बीडीओ अंचल अधिकारियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया.
इसे भी पढ़ें –PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी निवेश को बेल देने से ED कोर्ट का इनकार
The post लातेहार : झासा के अधिकारियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?