लातेहार: टोरी रेलवे क्रॉसिंग जाम में फंसे बीमार पुजारी की मौत
Latehar: अलौदिया पंचायत के सरलाही पहाड़ी मंदिर के पुजारी रामशरथ साह (61) पिता राजेश साह की तबीयत 18 जुलाई को अचानक बिगड़ गयी. इसके बाद राजेश साव, राजेश सोनी, टिंकु दास, दिनेश ठाकुर व राजेश साव के एक प्राइवेट वाहन से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे. शुक्रवार को दिन के […] The post लातेहार: टोरी रेलवे क्रॉसिंग जाम में फंसे बीमार पुजारी की मौत appeared first on lagatar.in.
Latehar: अलौदिया पंचायत के सरलाही पहाड़ी मंदिर के पुजारी रामशरथ साह (61) पिता राजेश साह की तबीयत 18 जुलाई को अचानक बिगड़ गयी. इसके बाद राजेश साव, राजेश सोनी, टिंकु दास, दिनेश ठाकुर व राजेश साव के एक प्राइवेट वाहन से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे. शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे लगभग आधे घंटे रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण वहां जाम रहा. क्रॉसिंग खुलने के बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉ कंचन बाड़ा व अस्पताल कर्मी मनीष कुमार व रमेश राम की टीम ने चेकअप किया. हालत गंभीर देख उन्हें बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार रेफर किया गया. लेकिन सदर अस्पताल जाने से पहले एंबुलेंस में ही अस्पताल परिसर में उनकी मौत हो गयी. चिकित्सकों ने कहा कि अगर समय पर उन्हें अस्पताल लाया जाता तो शायद उनकी जान बचायी जा सकती थी.
पांच वर्षों से मंदिर में सेवा कर रहे थे
दिवगंत साह पिछलले पांच वर्षों से मंदिर में रहकर सेवा कर रहे थे. उनका अंतिम संस्कार अलौदिया में ही कर दिया गया है. पुजारी के आत्मा की शांति के लिए सरलाही पहाड़ी मंदिर में शनिवार की दोपहर दो बजे से संध्या पांच बजे तक भंडारा का आयोजन किया गया है. लोगों से भंडारा मे शामिल होने की आग्रह किया गया है.
रेलवे क्रॉसिंग जाम में फंस कर हो चुकी है कई मौतें: खान
माकपा नेता अयुब खान ने कहा कि चतरा रांची मार्ग पर टोरी रेलवे क्रॉसिंग अक्सर बंद रहता है. इस कारण यहां प्राय: जाम की स्थिति रहती है. अब तक कई राेगियों की मौत जाम में फसे रहने के कारण हो गयी है. आये दिन यहां लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं. रेलवे क्रॉसिंग जाम समस्या खत्म कराने के लिए फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कराने के लिए किसी भी स्तर पर कोई गंभीर पहल होता नहीं दिखाई दे रही है, टोरी रेलवे क्रॉसिंग एक बार बंद होती है तो चार पांच ट्रेनें पास कराई जाती है. इस दौरान क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग जाती हैं और रास्ता जाम हो जाता है. जबकि इस प्लाईओवर ब्रिज का ऑनलाइन शिलान्यास तक किया जा चुका है.
लोगों ने शोक प्रकट किया
पुजारी साह के निधन से अलौदिया में शोक की लहर है. शोक व्यक्त करने वालों में बलवत सिंह, संतोष जसवाल, राजेश सोनी, त्रिभुवन पाठक, सुरेंद्र सिंह, सुरेश परहैया, रंथु पुजेर, राजेश गंझु, जगदीश लोहरा, निरंजन लोहरा, गुर्जर लोहरा, मंटु यादव, मोहन साव, अफीन्द्र ठाकुर, मनोज साव, पप्पू साव, बाबुराम सिंह, निर्मल साव, जगत लोहरा, अकिंत लोहरा, महेश लोहरा, बालेश्वर लोहरा, संकित लोहरा, सुधीर सिंह, राजेश साव, महेंद्र साव, टिंकु दास, प्रदीप साव, सुरेश कुमार साव, जनक कुमार, सोनू कुमार व अन्य शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – Breaking : सरकार संग सहायक पुलिसकर्मियों की वार्ता विफल, तोड़ा बैरिकेडिंग, सीएम आवास पर पत्थरबाजी
The post लातेहार: टोरी रेलवे क्रॉसिंग जाम में फंसे बीमार पुजारी की मौत appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?