लातेहार: ट्रैक्टर चालकों की मनमानी से परेशान हैं राहगीर

Latehar: जिला मुख्यालय में यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. इसी कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. खास कर ट्रैक्टर चालकों की मनमानी के कारण दुर्घटनाओं की आशंका अधिक बढ़ गयी है. इनकी मनमानी के कारण राहगीर व वाहन चालक खासे परेशान हैं. हकीकत तो यह है कि अधिकांश ट्रैक्टर चालकों के पास […]

May 26, 2024 - 17:30
 0  2
लातेहार: ट्रैक्टर चालकों की मनमानी से परेशान हैं राहगीर
लातेहार: ट्रैक्टर चालकों की मनमानी से परेशान हैं राहगीर

Latehar: जिला मुख्यालय में यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. इसी कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. खास कर ट्रैक्टर चालकों की मनमानी के कारण दुर्घटनाओं की आशंका अधिक बढ़ गयी है. इनकी मनमानी के कारण राहगीर व वाहन चालक खासे परेशान हैं. हकीकत तो यह है कि अधिकांश ट्रैक्टर चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और बिना लाइसेंस के ही वे सड़क पर ट्रैक्टर को सरपट दौड़ाते हैं. हकीकत तो यह है कि ट्रैक्टर में काम करने वाले मजदूर ही बाद में चालक बन कर स्टीयरिंग थाम लेते हैं. इन ट्रैक्टरों में उच्चे स्वर में गीत बजते रहते हैं, जिस कारण चालकों को पीछे से चल रहे वाहनों का हार्न तक सुनायी नहीं पड़ता है. नाबालिगों को भी ट्रैक्टर चलाते देखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें –तेजस्वी यादव ने पीएम  मोदी को पत्र लिखा, आप जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं… अपने पद की गरिमा का ख्याल रखें…  

निबंधन कृषि के लिए और कार्य व्यवसायिक

जानकारी के अनुसार अधिकांश ट्रैक्टरों का निबंधन कृषि कार्य हेतु है, लेकिन उनका व्यवसायिक प्रयोग कर सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. अधिकांश ट्रैक्टरों के ट्राली का लाइसेंस नहीं है. बावजूद ट्रैक्टरों में ट्राली लगा कर धड़ल्ले से ईट, बालू एवं अन्य सामग्रियां ढोयी जा रही है.
इसे भी पढ़ें –सारण चुनाव हिंसा मामला : SP पर गिरी गाज, पुलिस HQ भेजे गये

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow