लातेहार डीसी ने डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण, दिये दिशा-निर्देश
Latehar : लातेहार डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गरिमा सिंह ने भारत माता भवन परिसर में बनाये गये डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डिस्पैच सेंटर की विधि व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही चुनाव संबंधित सामग्री, ईवीएम, बज्रगृह, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेटिंग व अग्निशमन यंत्र आदि की जानकारी ली. इसके […]
Latehar : लातेहार डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गरिमा सिंह ने भारत माता भवन परिसर में बनाये गये डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डिस्पैच सेंटर की विधि व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही चुनाव संबंधित सामग्री, ईवीएम, बज्रगृह, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेटिंग व अग्निशमन यंत्र आदि की जानकारी ली. इसके बाद डीसी ने बूथवार मार्किंग, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग, सीटिंग अरेंजमेंट, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया. उन्होंने पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस ऑफिसर के बैठने समेत मेडिकल टीम के लिए चिह्नित स्थल का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर में सभी आवश्यक सुविधाओं के अलावा सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये.
मौके पर ये लोग रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार कौशल कुमार, भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी उदय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी श्रेयांश, अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो सहित कई लोग मौजूद रहे.
What's Your Reaction?