लातेहार : दुर्घटना में घायल युवक की मौत, सड़क जाम कर प्रदर्शन
Latehar: शनिवार की देर शाम एक अज्ञात मोटरसाइकिल के धक्के से शहर के अमवाटीकर निवासी संजय राम घायल हो गया था. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद रविवार अपराह्न तकरीबन पांच बजे परिजनों ने […]
Latehar: शनिवार की देर शाम एक अज्ञात मोटरसाइकिल के धक्के से शहर के अमवाटीकर निवासी संजय राम घायल हो गया था. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद रविवार अपराह्न तकरीबन पांच बजे परिजनों ने समाहरणालय मोड़ के पास एनएच जाम कर दिया. परिजन मुआवजा और अज्ञात मोटरसाइकिल चालक का पता लगाने की मांग कर रहे थे. जाम की खबर सुन कर अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो मौके पर पहुंचे. उन्होने परिजनों को समझाने का बहुत प्रयास किया. तकरीबन 40 मिनट के बाद परिजनों ने आश्वसान मिलने के बाद जाम हटाया. इस दौरान एनएच में वाहनों की कतार लग गयी. जानकारी के अनुसार संजय राम अपनी साइकिल से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने उसे धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया. यहां प्राथमिक इलाज कर उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. मृतक संजय के भतीजा नंदू राम ने लातेहार थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-सितंबर 2025 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं, चार जून के बाद मोदी पीएम नहीं रहेंगे ,नयी सरकार सत्ता में आयेगी. : शशि थरूर
What's Your Reaction?