लातेहार : धार्मिक स्थल का चबूतरा तोड़े जाने से लोगों में रोष
एसडीओ ने अखाड़ा समिति व स्थानीय लोगों के साथ की बैठक Latehar : लातेहार ‘शहर के धर्मपुर स्थित बहुउद्देशीय भवन के पास बने धार्मिक स्थल के चबूतरे को नगर पंचायत ने गत मंगलवार की देर शाम जेसीबी से तोड़वा दिया. इसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा. इसे देखते हुए बुधवार को प्रशासन ने थाना परिसर […]

एसडीओ ने अखाड़ा समिति व स्थानीय लोगों के साथ की बैठक
Latehar : लातेहार ‘शहर के धर्मपुर स्थित बहुउद्देशीय भवन के पास बने धार्मिक स्थल के चबूतरे को नगर पंचायत ने गत मंगलवार की देर शाम जेसीबी से तोड़वा दिया. इसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा. इसे देखते हुए बुधवार को प्रशासन ने थाना परिसर में लोगों की बैठक बुलाइर. बैठक में लोगों ने रात के अंधेरे में नगर पंचायत द्वारा चबूतरा तोड़ने की कड़ी निंदा की. एसडीओ अजय रजक ने कहा कि वहां अब विवाद जैसी कोई बात नहीं है. उन्होने स्पष्ट किया कि वह सरकारी जमीन है. संबंधित पक्षों को साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया है. उन्होने कहा कि समिति वहां पूजा-अर्चना कर सकेगी.
वहीं, धर्मपुर अखाड़ा समिति के सदस्यों ने दावा किया कि उनके पास भूमि के कागजात भी हैं. इस पर एसडीओ ने कहा कि उक्त स्थल पर फिलहाल किसी भी तरह के निर्माण पर रोक रहेगी. पूर्ववत स्थिति वर्तमान में बहाल रहेगी. समिति के सदस्यों ने इस पर सहमति जताई. बैठक के बाद एसडीओ व अन्य अधिकारियों ने समिति के सदस्यों के साथ स्थल का निरीक्षण किया. बैठक में डीएसपी अरविंद कुमार, सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो, नगर प्रशासक राजीव रंजन, थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े, श्रीरामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार, महामंत्री राजन तिवारी के अलावा अनिल सिंह, पवन प्रसाद, अनिल साहू, नीरज कुमार, बॉबी कुमार, संजीत, रवि वर्मा, रंजीत पांडेय, पंकज वर्मा, मिट्ठू, चंदन कुमार, रवि रंजन, रमन गुप्ता, वीरेंद्र प्रसाद, पुजारी त्रिभुवन पांडेय आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : प्रदेश भाजपा ने वक्फ संशोधन विधेयक का स्वागत किया, कहा – संशोधन सुधार के लिए, विद्रोह के लिए नहीं
What's Your Reaction?






