लातेहार: मादक पदार्थों के खिलाफ चलेगा अभियान
Latehar: मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए जिले में 19 से 26 जून तक जागरुकता अभियान चलाया जाना है. अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान को […] The post लातेहार: मादक पदार्थों के खिलाफ चलेगा अभियान appeared first on Lagatar.


Latehar: मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए जिले में 19 से 26 जून तक जागरुकता अभियान चलाया जाना है. अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान को लेकर रूपरेखा तैयार की गई. उपायुक्त ने अधिकारियों को जागरुकता अभियान को सफल बनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा–निर्देश दिए. उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम से तैयारियों की जानकारी ली. बैठक में जिले में मादक पदार्थों की खेती के अलावा नशाखोरी की घटनाओं समेत कई मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उपविकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार कौशल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अलका हेंब्रम, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री संतोष कुमार व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur : सिदगोड़ा फायरिंग मामले में सिटी एसपी से मिला एक पक्ष
The post लातेहार: मादक पदार्थों के खिलाफ चलेगा अभियान appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?






