लातेहार में बारिश से मौसम हुआ सुहाना
Latehar: गुरुवार की दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली. करीब एक घंटे जाम कर बारिश बारिश हुई. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बता दें कि विगत कई दिनों से लातेहार में प्रचंड गर्मी पड़ रही थी. तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचा गया था. लोग गर्मी से परेशान […]
Latehar: गुरुवार की दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली. करीब एक घंटे जाम कर बारिश बारिश हुई. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बता दें कि विगत कई दिनों से लातेहार में प्रचंड गर्मी पड़ रही थी. तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचा गया था. लोग गर्मी से परेशान थे. बारिश होने के बाद ठंड हवा से लोगों पर आराम मिला है. हालांकि आंधी और बारिश होने के कारण शहर की बिजली कट गई. इधर,बारिश होने के बाद नगर पंचायत क्षेत्र में नाली सफाई अभियान के दावों की भी पोल खुल गई. लंबे समय से जाम कई नाली ओवर फ्लो हो गई और नाली का पानी सड़क पर बहने लगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में तापमान में धीरे-धीरे दो से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 24 से 26 मई को कई स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें – मोबाईल के रेडिएशन से बचना है, तो गोबर से बने चिप का करें प्रयोग
What's Your Reaction?