लातेहार : रोजगार की तलाश में केरल गए युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत
Latehar : रोजगार की तलाश में केरल गए लातेहार जिले के एक युवक नवल बृजिया की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. वह नेतरहाट थाना क्षेत्र की दुरूप पंचायत के दौना गांव का रहने वाला था. दुर्भाग्य यह कि परिजनों को उसकी मौत की खबर आठ दिनों के बाद मिली. आदिम जनजाति समुदाय के नवल […]

Latehar : रोजगार की तलाश में केरल गए लातेहार जिले के एक युवक नवल बृजिया की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. वह नेतरहाट थाना क्षेत्र की दुरूप पंचायत के दौना गांव का रहने वाला था. दुर्भाग्य यह कि परिजनों को उसकी मौत की खबर आठ दिनों के बाद मिली. आदिम जनजाति समुदाय के नवल के घर में गर्भवती पत्नी के अलावा दो बेटियां और एक बेटा हैं.
पत्नी बसंती ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण पति का शव वापस गाव नहीं ला सके. शव लाने के लिए कोई सरकारी मदद भी नहीं मिली. साथ गए पति के साथी भी कुछ नहीं कर पा रहे थे. अंत में शव का वहीं अंतिम संस्कार कर दिया गया. घर में दोनों बेटियां और एक बेटा अपने पापा का अभी भी इंतज़ार कर रहे हैं. बसंती देवी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वह गर्भवती हैं और अब पूरे परिवार की ज़िम्मेदारी अकेले उनके कंधों पर आ गई है.
दुरूप पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी ने इस घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा एक महिला होने के नाते वह बसंती के दर्द को समझती हैं. नवल को हम वापस नहीं ला सके, लेकिन एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं उसकी हर संभव मदद करूंगी. उन्होने बसंती को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही. ग्रामीणों की मानें तो नवल बहुत ही संघर्षशील इंसान था. उसका सपना था कि उसके बच्चे बेहतर जिंदगी जी सकें, लेकिन उसका यह सपना सपना ही रह गया और वह इस दुनिया से रूख्सत हो गया.
यह भी पढ़ें : सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक, राजकुमार राव निभायेंगे किरदार
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






