लातेहार: लेवी को लेकर बीड़ी पत्ता में लगायी आग
Latehar: सदर थाना क्षेत्र के भुसूर पंचायत के केंदवाही गांव में गुरुवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने खलिहान में रखे बीड़ी पत्ता में आग लगा दी. इसमें तकरीबन डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि लेवी को लेकर बीड़ी पत्ता में आग लगाई गई है. खलिहान में बीड़ी पत्ता […]


Latehar: सदर थाना क्षेत्र के भुसूर पंचायत के केंदवाही गांव में गुरुवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने खलिहान में रखे बीड़ी पत्ता में आग लगा दी. इसमें तकरीबन डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि लेवी को लेकर बीड़ी पत्ता में आग लगाई गई है. खलिहान में बीड़ी पत्ता ले रहे शिवनंदन यादव ने बताया कि चंदवा के रामनाथ गुप्ता के द्वारा इस क्षेत्र का टेंडर लिया गया है. अज्ञात अपराधियों द्वारा खलिहान में रखे बीड़ी पत्ता को आग लगा दी गयी. जिससे काफी नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें – चतरा: टीपीसी संगठन के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
What's Your Reaction?






