लातेहार: शिक्षा मंत्री से मिला झारोटेफ का प्रतिनिधिमंडल

Latehar: रविवार को झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ एवं झारोटेफ, लातेहार का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम से उनके लातेहार आवासीय परिसर में मुलाकात की और बुके भेंट कर उन्हें बधाई दी. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने शिक्षक संवर्ग एवं झारखंड राज्य के कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को ले कर मंत्री राम का आकृष्ट कराया. जिला […] The post लातेहार: शिक्षा मंत्री से मिला झारोटेफ का प्रतिनिधिमंडल appeared first on lagatar.in.

Jul 21, 2024 - 17:30
 0  2
लातेहार: शिक्षा मंत्री से मिला झारोटेफ का प्रतिनिधिमंडल

Latehar: रविवार को झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ एवं झारोटेफ, लातेहार का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम से उनके लातेहार आवासीय परिसर में मुलाकात की और बुके भेंट कर उन्हें बधाई दी. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने शिक्षक संवर्ग एवं झारखंड राज्य के कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को ले कर मंत्री राम का आकृष्ट कराया. जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार की ओर राज्य शिक्षक उम्मीद भरी निगाहों से देख कर हैं और अपनी चिर परिचित मांगों को लेकर आशान्वित हैं. प्रतिनधिमंडल ने शिक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र को 62 वर्ष किये जाने, अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को भी एमएसीपी का लाभ दिलाने, शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण को आसान करने, राज्य प्रशासनिक सेवा के सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में शिक्षकों को अवसर दिलाने की मांग की. प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव के अलावा सचिव प्रदीप कुमार सिंह, अनीश कुमार सिंह, मनोज कुमार जायसवाल, कुंदन प्रसाद, दिलीप कुमार सिंह, उमेश दास, संजय प्रसाद, मंतोष देवार, सुरेंद्र सिंह व वकील सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

इसे भी पढ़ें –माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी सेवाओं को बहाल करने के लिए तैनात किये हजारों इंजीनियर और विशेषज्ञ

 

The post लातेहार: शिक्षा मंत्री से मिला झारोटेफ का प्रतिनिधिमंडल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow