लातेहार: सड़क दुर्घटना में बाइकसवार युवक की मौत
Latehar: बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के मासियातु में सड़क दुर्घटना में एक बाइकसवार युवक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विनीत उरांव 18 वर्ष पिता मनोज उरांव, अजय उरांव 19 वर्ष पिता गजेंद्र उरांव दोनों रजवार, थाना बालूमाथ निवासी जतरा मेला […] The post लातेहार: सड़क दुर्घटना में बाइकसवार युवक की मौत appeared first on lagatar.in.
Latehar: बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के मासियातु में सड़क दुर्घटना में एक बाइकसवार युवक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विनीत उरांव 18 वर्ष पिता मनोज उरांव, अजय उरांव 19 वर्ष पिता गजेंद्र उरांव दोनों रजवार, थाना बालूमाथ निवासी जतरा मेला देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान मासियातू ग्राम के पास एक तीखा मोड़ में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे साइन बोर्ड से टकरा गई. जिसमें बाइकसवार अजय की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं विनीत गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉ संजय सिद्धार्थ के द्वारा जांचों उपरांत अजय को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं विनीत को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर लातेहार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर दुर्घटना के शिकार युवकों के परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया व मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. बालूमाथ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने नया वीडियो शेयर किया, पेंटर और कुम्हारों की परेशानियों का जिक्र किया
The post लातेहार: सड़क दुर्घटना में बाइकसवार युवक की मौत appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?