लेबनान पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के 100 रॉकेट लॉन्च नष्ट… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में  

Lagatar Desk :  इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई के कारण दर्जनों उत्तरी समुदायों के निवासियों को आश्रय स्थलों के पास रहने और गैर-जरूरी बाहरी गतिविधियों से बचने का निर्देश दिया है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, ऊपरी गैलिली और कब्जे वाले गोलान हाइट्स के निवासियों से गुरुवार रात को अपनी […] The post  लेबनान पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के 100 रॉकेट लॉन्च नष्ट… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में   appeared first on lagatar.in.

Sep 21, 2024 - 05:30
 0  1
 लेबनान पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के 100 रॉकेट लॉन्च नष्ट… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में  

Lagatar Desk :  इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई के कारण दर्जनों उत्तरी समुदायों के निवासियों को आश्रय स्थलों के पास रहने और गैर-जरूरी बाहरी गतिविधियों से बचने का निर्देश दिया है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, ऊपरी गैलिली और कब्जे वाले गोलान हाइट्स के निवासियों से गुरुवार रात को अपनी गतिविधियां कम करने, सभाओं से बचने, समुदायों के प्रवेश द्वारों पर निगरानी रखने और आश्रय स्थलों के निकट रहने का अनुरोध किया गया है. दर्जनों इजरायली युद्धक विमानों द्वारा लेबनान में सबसे बड़े पैमाने पर हमलों में से एक को अंजाम देने के बाद होम फ्रंट कमांड द्वारा असामान्य प्रतिबंध जारी किये गये थे. दोपहर में शुरू हुए कई घंटों के सघन हमलों के बाद, आधी रात से ठीक पहले इजरायली सेना ने घोषणा की कि ऑपरेशन पूरा हो गया है. सेना ने कहा कि वायु सेना ने लगभग 1,000 बैरल वाले 100 रॉकेट लॉन्चर” को नष्ट कर दिया है.

हिजबुल्लाह के गढ़ों पर लगभग 60 हवाई हमले किये :  सेना ने कहा कि वह हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को नष्ट करने के लिए अभियान जारी रखेगी. इस बीच, लेबनानी सैन्य सूत्रों ने गुरुवार शाम को बताया कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिजबुल्लाह के गढ़ों पर लगभग 60 हवाई हमले किये. जवाब में हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में लगभग 50 कत्यूषा रॉकेट दागे. 8 अक्टूबर, 2023 को हमास के इजरायल पर हमले के बाद से ही गाजा पट्टी पर कब्जे की जंग जारी है. हिजबुल्लाह ने हमास के साथ एकजुटता दिखाते हुए इजरायल के खिलाफ हमले जारी रखे. इजरायल पर रॉकेट दागे गये, जिसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दक्षिण-पूर्वी लेबनान में जवाबी कार्रवाई जारी रखी.

जान लें कि मंगलवार और बुधवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले हजारों पेजर और हैंडहेल्ड रेडियो में विस्फोट हुए. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फ़िरास अबियाद ने कहा कि विस्फोटों में कम से कम 37 लोग मारे गये और 2,931 घायल हुए. हालांकि इजरायल ने विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हिजबुल्लाह ने घटनाओं के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराते हुए जवाबी कार्रवाई की कसम खाई है.

कर्नाटक हाईकोर्ट के जज ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र को पाकिस्तान  कहा, SC ने स्वत: संज्ञान  लिया  :    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कर्नाटक हाईकोर्ट के एक जज द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की खंडपीठ ने लिया, जिसमें भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल हैं. कर्नाटक हाईकोर्ट में जस्टिस वेदव्यासाचार स्रीशानंद ने एक मामले की सुनवाई के दौरान एक महिला वकील के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी और बेंगलुरू के एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र को पाकिस्तान कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट से स्पष्टीकरण मांगा है. इसके साथ ही, कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल को भी इस मामले में सहायता के लिए बुलाया है. इस संबंध में अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी. सोशल मीडिया पर जज स्रीशानंद की दो वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो गयी हैं. एक क्लिप में, जज ने बेंगलुरू के एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र को पाकिस्तान संबोधित करते हुए कहा कि वहां की स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है

  विहिप ने कहा, हिंदुओं की भावनाओं के साथ जानबूझ कर खिलवाड़ किया जा रहा है : आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर के प्रसाद में मिलावट मामले पर विश्व हिंदू परिषद(विहिप) के अंतरराष्ट्रीय महासचिव बजरंग बागड़ा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हिंदुओं की भावनाओं के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ जानबूझ कर और लंबे समय से किया जा रहा है. इससे पूरे हिंदू समाज में आक्रोश की लहर है. हिंदुओं की आस्था पर बार-बार हो रहे इस प्रकार के हमलों को हिंदू समाज अब और बर्दाश्त नहीं करेगा. भगवान तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जिस प्रकार विभिन्न पशुओं का मांस मिलाया गया, यह अत्यंत घृणित एवं असहनीय कृत्य है. बागड़ा ने निष्पक्ष जांच की वकालत की.  उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद लंबे समय से मांग कर रही है कि हिंदू देवी-देवताओं और मंदिरों पर सरकार का नियंत्रण नहीं होना चाहिए.

  कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर, बोले सनातनियों पर बहुत बड़ा आघात :  विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बाला जी मंदिर के प्रसाद में मिलावट को प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने आत्मा का वध करने जैसा बताया है. इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने केंद्र सरकार और उच्चतम न्यायालय से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील भी की है. उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए अपनी पीड़ा साझा की है. कहा है, तिरुपति बालाजी के प्रसाद में जिस तरीके की मिलावट की बातें हम लोगों को सुनाई पड़ रही हैं. यह बहुत दुखद है, आत्मा का वध करने जैसा है. आज़ाद देश में कोई सनातियों की भावना से इतना बड़ा खिलवाड़ कर सकता है. वह भी प्रदेश की सरकार के संरक्षण में या उसकी देखरेख में!

 राजा भैया ने  मोदी सरकार द्वारा लाये गये नये वक्फ विधेयक की  सराहना की  :  प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक व जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर से सुर्खियों में है. उन्होंने मोदी सरकार द्वारा लाये गये नये वक्फ विधेयक की जोरदार सराहना की है. राजा भैया ने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास इतनी अधिक ताकत होना, देश के लिए घातक हो सकता है. इसपर वक्फ बिल लाने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद.  कुंडा विधायक राजा भैया ने गुजरात के राजकोट में अपने प्रवास के दौरान महाराज मांधाता सिंह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ये बात कही. इस दौरान उन्होंने वक्फ बोर्ड की ताकत को राष्ट्रीय चिंता का विषय बताया. बकौल राजा भैया- भारत को छोड़कर दुनिया के किसी भी देश में वक्फ बोर्ड जैसी कोई संस्था नहीं है. तो फिर भारत में इसको लेकर इतनी बहस क्यों.

पीएम मोदी ने डिजिटल पेमेंट के जरिए खरीदी भगवान जगन्‍नाथ की कलाकृति, वीडियो वायरल :   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के वर्धा में राष्ट्रीय ‘पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम प्रदर्शनी’ के दौरान भगवान जगन्नाथ की मूर्ति खरीदी. खास बात यह है कि पीएम मोदी ने डिजिटल पेमेंट के जरिए खरीदारी की. इसका वीडियो भी सामने आया है. दरअसल, पीएम मोदी विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम प्रदर्शनी में गये. जहां कारीगरों और शिल्पकारों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किये. इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे बातचीत की और एक शिल्पकार से भगवान जगन्नाथ की कलाकृति खरीदी. उन्होंने क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई के जरिए कलाकृति को डिजिटल भुगतान करके खरीदी. वीडियो में पीएम मोदी शिल्पकार से पूछ रहे हैं कि आपसे मुझे क्या खरीदना चाहिए. इसके बाद कारीगर पीएम मोदी को भगवान जगन्नाथ की कलाकृति खरीदने के लिए कहता है. पीएम मोदी यूपीआई के जरिए भुगतान करते हैं, उनसे पूछते हैं कि पेमेंट मिल गया क्या? प्रधानमंत्री मोदी के मूर्ति खरीदने और डिजिटल भुगतान करने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.

घर वाले डाल रहे थे शादी का दवाब, लड़की ने रची अपहरण की साजिश :   नोएडा में उस समय सनसनी मच गई जब दिनदहाड़े एक लड़की के अपहरण होने की सूचना पुलिस को मिली. उसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में कई टीमों का गठन किया और लड़की के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया. जिसके बाद पुलिस ने लड़की को सकुशल निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया है. दरअसल, नोएडा के थाना-113 में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक लड़की के अपहरण करने की सूचना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया. युवती के भाई ने जिस जगह घटनास्थल बताया था, उस जगह के फुटेज में पुलिस को कुछ नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. पुलिस ने लड़की के फोन को सर्विलांस पर लगाया और उसकी तलाश शुरू की. युवती के भाई ने बताया था कि अपहरण के बाद उसकी बहन से उसकी बात हुई है. डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि जैसे ही पुलिस को लड़की के अपहरण होने की सूचना प्राप्त हुई तुरंत कई टीमों का गठन किया गया और लड़की को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ढूंढ निकाला गया. लड़की से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि उस पर घरवालों ने शादी करने का प्रेशर बनाया हुआ था. जिसके कारण उसने अपहरण की पूरी योजना बनाई

 योगी ने कहा,  जीवन पर्यंत मूल्यों और आदर्शों के लिए लड़ते रहे महंत दिग्विजयनाथ :   गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरक्षपीठ को साधना स्थली बनाकर सनातन धर्म के परिपूर्ण स्वरूप के अनुरूप आचरण करने वाले युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज आजीवन भारतीयता के मूल्यों और आदर्शों के लिए लड़ते रहे. उनके बताए मूल्यों और आदर्शों ने भारतीयता के नवनिर्माण, पूर्वी उत्तर प्रदेश और गोरखपुर में सुसंस्कृत समाज की नींव रखी. उनके विचारों और उनके कृतित्वों से हमें आज भी निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. मुख्यमंत्री योगी युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की 55वीं तथा राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की 10वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह के अंतर्गत शुक्रवार को महंत दिग्विजयनाथ की पुण्यतिथि पर अपने विचार साझा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गोरक्षपीठ के उनके पूर्ववर्ती दोनों पीठाधीश्वरों युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज और राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज का पूरा जीवन देश और धर्म के लिए समर्पित था.

 नितेश राणे ने कहा,  24 घंटे के लिए पुलिस हटा दो ताकत दिखा देंगे..भड़के  वारिस पठान   :   भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नितेश राणे ने शुक्रवार को संगोली में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ज्यादा नहीं, सिर्फ 24 घंटे के लिए पुलिसकर्मियों को छुट्टी दे दी जाये, इसके बाद हम (हिंदू) अपनी ताकत दिखा देंगे. हम उन्हें यह एहसास दिला देंगे कि हममें कितना दम है. नितेश राणे के इस बयान पर अब ऑल-इंडिया-मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, कुत्तों को भोंकने से शेरों को फर्क नहीं पड़ता है. आए दिन यह लोग अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं. मैंने पहले भी कहा था और अब फिर कह रहा हूं कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा यहां का माहौल खराब करना चाहती है,   वारिस पठान ने नितेश राणे पर तंज कसते हुए कहा, “इसी राणे ने पहले कहा था कि हम मुसलमानों को मस्जिद में घुस-घुस कर मारेंगे. अरे मैं कहता हूं कि आ जा मस्जिद. मस्जिद तो तू दो टांग पर आएगा, लेकिन जाएगा स्ट्रेचर पर ही. हम किसी से नहीं डरते. हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं.

 

The post  लेबनान पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के 100 रॉकेट लॉन्च नष्ट… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में   appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow