लोकसभा : निशिकांत दुबे ने पाकुड़ में छात्रों की पिटाई, घुसपैठियों का मुद्दा उठाया, झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
NewDelhi : लोकसभा में सोमवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. एक कांग्रेस सदस्य ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को समाप्त करने की मांग की. सदन में शून्यकाल में अन्य कई मुद्दे भी सदस्यों ने उठाये. निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि 27 जुलाई को झारखंड के […] The post लोकसभा : निशिकांत दुबे ने पाकुड़ में छात्रों की पिटाई, घुसपैठियों का मुद्दा उठाया, झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : लोकसभा में सोमवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. एक कांग्रेस सदस्य ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को समाप्त करने की मांग की. सदन में शून्यकाल में अन्य कई मुद्दे भी सदस्यों ने उठाये. निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि 27 जुलाई को झारखंड के पाकुड़ में कुछ आदिवासी छात्र अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन करना चाह रहे थे, लेकिन राज्य पुलिस ने छात्रावास में छात्रों को बर्बरतापूर्ण तरीके से पीटा. उन्होंने दावा किया कि पुलिस की पिटाई के बाद दो छात्र मरणासन्न अवस्था में हैं. 11 अन्य छात्र गंभीर हालत में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा, राज्य सरकार बांग्लादेशियों को बसाने के लिए आदिवासियों को बर्बाद कर रही है. यह कहते हुए भाजपा सांसद ने झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
नीट परीक्षा सामाजिक न्याय के खिलाफ : एस जोतिमणि
तमिलनाडु से कांग्रेस की सदस्य एस जोतिमणि ने नीट परीक्षा पहर बात की. राज्य में पिछले एक साल में मेडिकल प्रवेश की तैयारी कर रहे 80 विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या किये जाने का दावा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी नीट परीक्षा सामाजिक न्याय के खिलाफ है. इसे समाप्त किया जाना चाहिए. शून्यकाल में ही द्रमुक के डीएम कथिर आनंद ने तमिलनाडु में बीड़ी मजदूरों की समस्या का मुद्दा उठाया.
राजीव प्रताप रूड़ी ने सर्प दंश का मामला उठाया
भाजपा के राजीव प्रताप रूड़ी ने सर्प दंश का मामला उठाया. दावा किया कि देश में हर साल 30 से 40 लाख लोगों को सांप काट लेते हैं, जिनमें से 50-60 हजार लोगों की मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि सांप काटने से मौत के सर्वाधिक मामले बिहार में होते हैं. उन्होंने राज्य में हर साल सांपों के काटने से 10 हजार से अधिक लोगों के मारे जाने का दावा किया. कहा कि वह इस समस्या की ओर केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं.
The post लोकसभा : निशिकांत दुबे ने पाकुड़ में छात्रों की पिटाई, घुसपैठियों का मुद्दा उठाया, झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?