लोकसभा-राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पास, कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जायेगी

NewDelhi : लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित होने को लेकर कांग्रेस ने आज शुक्रवार को कहा कि वह संसद में पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक की संवैधानिकता को जल्द सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी. बता दें कि कल गुरुवार देर रात राज्यसभा ने वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण प्रावधानों […]

Apr 4, 2025 - 17:30
 0  1
लोकसभा-राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पास, कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जायेगी

NewDelhi : लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित होने को लेकर कांग्रेस ने आज शुक्रवार को कहा कि वह संसद में पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक की संवैधानिकता को जल्द सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी.

बता दें कि कल गुरुवार देर रात राज्यसभा ने वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण प्रावधानों वाले वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर मुहर लगा दी है. इसी के साथ संसद में यह विधेयक पारित हो गया.


इससे पहले लोकसभा ने बुधवार देर रात लगभग दो बजे इस विधेयक को मंजूरी मिल गयी थी कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया… कांग्रेस वक्फ (संशोधन) विधेयक की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में बहुत जल्द चुनौती देगी. हम भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों, प्रावधानों और परंपराओं पर मोदी सरकार के सभी हमलों का विरोध करते रहेंगे.

CAA और RTI अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

इस क्रम में कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) 2019 को चुनौती दी है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. साथ ही कहा कि आरटीआई (RTI) अधिनियम, 2005 में 2019 के संशोधनों को भी कांग्रेस ने चुनौती दी जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

उपासना स्थल अधिनियम का मामला भी  सुप्रीम कोर्ट में

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, निर्वाचन का संचालन नियम (2024) में संशोधनों की वैधता को कांग्रेस द्वारा दी गयी चुनौती पर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. जयराम रमेश ने अपनी बात रखते हुए कहा, उपासना स्थल अधिनियम, 1991 की मूल भावना को बनाए रखने संबंधी कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

इसे भी पढ़ें : भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन, पीएम मोदी समेत कई ने जताया दुख

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow