लोहरदगा: आदिवासी छात्र संघ ने फूंका राज्य सरकार का पुतला
Lohardaga: पाकुड़ स्थित केकेएम कॉलेज के आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास में शनिवार को पाकुड़ प्रशासन द्वारा आधी रात को छात्रावास में घुसकर छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए मारपीट किया गया था. जिसके विरोध में आदिवासी छात्र संघ जिला समिति लोहरदगा के द्वारा राज्य सरकार एवं पाकुड़ प्रशासन के खिलाफ बलदेव साहू महाविद्यालय कॉलेज […] The post लोहरदगा: आदिवासी छात्र संघ ने फूंका राज्य सरकार का पुतला appeared first on lagatar.in.
Lohardaga: पाकुड़ स्थित केकेएम कॉलेज के आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास में शनिवार को पाकुड़ प्रशासन द्वारा आधी रात को छात्रावास में घुसकर छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए मारपीट किया गया था. जिसके विरोध में आदिवासी छात्र संघ जिला समिति लोहरदगा के द्वारा राज्य सरकार एवं पाकुड़ प्रशासन के खिलाफ बलदेव साहू महाविद्यालय कॉलेज मोड़ तीन मुहाना जुरिया के समक्ष पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी छात्र संघ के लोहरदगा जिलाध्यक्ष अवधेश उरांव ने कहा कि केकेएम पाकुड़ कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास में पाकुड़ प्रशासन द्वारा आधी रात में छात्रवास में घुसकर छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार कर मारपीट किया जाना काफी निंदनीय है. इस दौरान आदिवासी छात्र संघ जिला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विजय प्रकाश उरांव, सचिव पंकज भगत, उपाध्यक्ष महादेव उरांव, विनोद उरांव, महासचिव फूलचंद उरांव, प्रवक्ता अमित लोहरा, आदिवासी छात्र संघ कुडू प्रखंड अध्यक्ष अमित उरांव, मीडिया प्रभारी बिंदेश लकड़ा, सदस्य बुधराम उरांव, रविंद्र उरांव, सामाजिक कार्यकर्त्ता बिहारी भगत, झरिया उरांव के अलावा बड़ी संख्या में एसीएस के लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड विस सत्र : सदन के अंदर और बाहर गूंजा रोजगार का मुद्दा, भाजपा विधायकों ने जमकर किया हंगामा
The post लोहरदगा: आदिवासी छात्र संघ ने फूंका राज्य सरकार का पुतला appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?