लोहरदगा : झारखंड आंदोलनकारी महासभा ने हेमंत सोरेन को दी जीत की बधाई
विशेष सत्र बुलाकर आंदोलनकारियों की समस्याओं का निदान करने की मांग Husain Ansari Lohardaga : झारखंड आंदोलनकारी महासभा, लोहरदगा जिला समिति की मासिक बैठक बुधवार को कार्यकारी अध्यक्ष अमर किंडो की अध्यक्षता में समाहरणालय मैदान में हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी गई. […]
विशेष सत्र बुलाकर आंदोलनकारियों की समस्याओं का निदान करने की मांग
Husain Ansari
Lohardaga : झारखंड आंदोलनकारी महासभा, लोहरदगा जिला समिति की मासिक बैठक बुधवार को कार्यकारी अध्यक्ष अमर किंडो की अध्यक्षता में समाहरणालय मैदान में हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी गई. महासभा के केंद्रीय प्रधान महासचिव कयूम खान ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन का पुनः मुख्यमंत्री बनना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने विश्वास जताया कि सीएम झारखंड आंदोलनकारियों का दर्द समझेंगे और जेल जाने की बाध्यता समाप्त करते हुए सभी आंदोलनकारियों को समान रूप से सम्मान, नियोजन, पेंशन सहित सभी सुविधाएं मुहैया कराएंगे. उन्होंने आंदोलनकारियों के हित में शिबू सोरेन मॉडल को अविलंब लागू करने का आग्रह किया. ज्ञात हो कि शिबू सोरेन ने प्रत्येक आंदोलनकारी को प्रतिमाह 8000 रुपए पेंशन, एक-एक पक्का मकान, चिकित्सा, नियोजन सहित सभी सुविधाएं लागू करने की बात कही थी.
अमर किंडो ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बने 24 वर्ष बीत गए, लेकिन झारखंड आंदोलनकारियों की समस्याएं जस की तस हैं. उन्होंने सीएम से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आंदोलनकारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीरता दिखाने की मांग की. ताकि आंदोलनकारियों में पनप रहा आक्रोश खत्म हो सके. वयोवृद्ध आंदोलनकारी सुखदेव उरांव ने कहा कि झारखंड के आंदोलनकारी आज हाशिए पर हैं. अपने मान-सम्मान के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री झारखंड आंदोलनकारियों के प्रति संवेदनशील बनें और जल्द से जल्द उनकी मांगों का समाधान करें. बैठक में जिला कोषाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर, चैतू मुंडा, तारामनी मिंज, नगर सचिव दिनेश साहू, बसंती लकड़ा आदि ने विचार व्यक्त किए. मौके पर मौके पर लौलेन तिर्की, अनुभा टोप्पो, तारामनी मिंज, सबिता लकड़ा, सुखराम भगत, मंगरा उरांव, संतकुमार उरांव, बैजू उरांव, बलदेव भगत, हरिश्चंद्र उरांव, संजय ठाकुर सहित बड़ी संख्या आंदोलनकारी उपस्थित थे.
स्वर्गीय सधनू भगत को दी गई श्रद्धांजलि
बैठक के बाद वरिष्ठ आंदोलनकारी स्वर्गीय सधनू भगत को श्रद्धांजलि दी गई. दो मिनट मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. प्रधान महासचिव कयूम खान ने कहा कि सधनू भगत का निधन लोहरदगा सहित पूरे झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. समारोह की अध्यक्षता जिला सचिव विशेषण भगत ने की.
यह भी पढ़ें : हेमंत सोरेन अकेले ले सकते हैं शपथ, जुट रहे हैं कई दिग्गज गेस्ट
What's Your Reaction?