लोहरदगा: झारखंड शिक्षा परियोजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
Lohardaga: झारखंड शिक्षा परियोजना लोहरदगा के तत्वावधान में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए बीआरपी, सीआरपी मास्टर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डाइट चीरी में किया गया. प्रशिक्षण के दूसरे और अंतिम दिवस का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर दीनबंधु डे, अम्बिका शरण पांडेय, जीतेन्द्र मित्तल एवं डाइट की ललिता कुमारी […]
Lohardaga: झारखंड शिक्षा परियोजना लोहरदगा के तत्वावधान में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए बीआरपी, सीआरपी मास्टर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डाइट चीरी में किया गया. प्रशिक्षण के दूसरे और अंतिम दिवस का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर दीनबंधु डे, अम्बिका शरण पांडेय, जीतेन्द्र मित्तल एवं डाइट की ललिता कुमारी के द्वारा दिया गया. बता दें कि सिनी के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर शिवचरण महतो, लोहरदगा प्रतिनिधि तरुण कुमार, सुष्मिता धान द्वारा भी प्रशिक्षण के दरम्यान जानकारी के साथ-साथ आवश्यक सहयोग दी गई.
इधर सभी प्रखंडों के बीआरपी और सीआरपी को प्रशिक्षण पलाश मॉड्यूल के अनुसार दिया जा रहा है. जो यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देंगे. यह प्रशिक्षण “पलाश” प्रशिक्षण मॉड्यूल के आधार पर दिया जा रहा है.आज के प्रशिक्षण चर्या में विद्यालय प्रबंध समिति के कार्य और दायित्व नई शिक्षा नीति 2020 निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और बाल अधिकार चाइल्ड राइट्स, पोक्सो एक्ट, बाल अधिकार अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, प्रोजेक्ट रेल, प्रोजेक्ट इम्पैक्ट, प्रयास, लेखा संधारण आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. उपरोक्त प्रशिक्षण सीआरपी दीनबंधु डे, सीआरपी जीतेंद्र मित्तल और बीआरपी अम्बिका शरण पांडेय द्वारा विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया.
यहां पर प्रशिक्षण के दरम्यान प्रभाग प्रभारी अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनय बंधु कच्छप ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण एक समय बद्ध कार्यक्रम है, जिसे माह दिसंबर से जनवरी 2025 तक पूर्ण किया जाना है. उक्त प्रशिक्षण में सिनी के तरुण कुमार द्वारा भी सभी प्रशिक्षुओं को विद्यालय प्रबंधन समिति से संबंधित जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया. इस बीच प्रशिक्षणाचार्य में प्रखंड अधीन सभी बीआरपी, सीआरपी उपस्थित थे. उनमें संजीव कुमार, संजय कुमार, बनवारी उरांव, सीमा शर्मा, नीलू गोयल, निधि गुप्ता, निशि कुमारी, इम्तियाज अहमद,जावेद अंसारी, धर्मेंद्र प्रसाद सोनी, उपेन्द्र नाथ ठाकुर, विकास जायसवाल सहित जिले के सभी बीआरपी, सीआरपी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –बांग्लादेश: भीड़ ने तीन मंदिरों पर हमला किया, आरएसएस ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की
What's Your Reaction?