लोहरदगा : बुजुर्गों की सेवा सबसे बड़ा धर्म- मनोरमा एक्का
Lohardaga : होप संस्था की ओर से लोहरदगा में संचालित स्वपोषित वृद्धाश्रम में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया. होप की टीम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ खुशियां बांटी. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. होप संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी मनोरमा एक्का ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा सबसे […] The post लोहरदगा : बुजुर्गों की सेवा सबसे बड़ा धर्म- मनोरमा एक्का appeared first on lagatar.in.
Lohardaga : होप संस्था की ओर से लोहरदगा में संचालित स्वपोषित वृद्धाश्रम में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया. होप की टीम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ खुशियां बांटी. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. होप संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी मनोरमा एक्का ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. उन्होंने संस्था के कार्यकर्ताओं से कहा कि आसपास जितने भी बुजुर्ग हैं, उनकी विशेष देखभाल की आवश्यकता है. उनके प्रति संवेदनशील बनें और जितना संभव हो सके उनका सहयोग करें. आश्रम में रह रहे बजुर्गों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी का जीवन महत्वपूर्ण है. यह आश्रम उनके लिए घर है. वृद्धजन की वजह से ही हमारे समाज के कई इतिहास जीवित हैं और उन्हीं की वजह से आज हम और आप समझ में हैं. समाज में रह रहे वृद्धजनों को सिर्फ प्यार और देखभाल की जरूरत है. मौके पर होप संस्था के अरविंद वर्मा, उज्जवल कुशवाहा, सुशीला उरांव, तिमुथियुस कुजूर, सुमन वर्मा, ऊषा उरांव, पूनम महतो, सोनम दुलारी उरांव, आरती रजक व आश्रम में रह रहे बुजुर्ग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : वैशाली: सलेमपुर दियारा में वज्रपात से पिता-पुत्र की मौत
The post लोहरदगा : बुजुर्गों की सेवा सबसे बड़ा धर्म- मनोरमा एक्का appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?