वक्फ संशोधन बिल दो अप्रैल को लोकसभा में होगा पेश, भाजपा ने व्हिप जारी किया…

NewDelhi : वक्फ संशोधन बिल दो अप्रैल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश किया जायेगा. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इस पर मुहर लग गयी है. बता दें कि विपक्ष ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक से वॉकआउट किया. सरकार ने पहले चार से छह घंटे चर्चा का प्रस्ताव रखा था.  बता दें […]

Apr 1, 2025 - 17:30
 0  1
वक्फ संशोधन बिल दो अप्रैल को लोकसभा में होगा पेश, भाजपा ने व्हिप जारी किया…

NewDelhi : वक्फ संशोधन बिल दो अप्रैल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश किया जायेगा. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इस पर मुहर लग गयी है. बता दें कि विपक्ष ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक से वॉकआउट किया. सरकार ने पहले चार से छह घंटे चर्चा का प्रस्ताव रखा था.  बता दें कि  भाजपा ने सभी लोकसभा सांसदों को कल 2 अप्रैल को संसद में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है.

विपक्षी दलों ने  वक्फ बिल पर 12 घंटे चर्चा की मांग की

विपक्षी दलों के नेताओं ने वक्फ बिल पर कम से कम 12 घंटे चर्चा की मांग की. इस पर सरकार ने दो ही दिन का समय(संसद सत्र) होने की बात कहते हुए दो दिन तक चर्चा जारी रखने में असमर्थता जता दी. इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक से वॉकआउट कर दिया. बाद में आठ घंटे चर्चा की बात पर सहमति बनी और सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि चर्चा का समय और बढ़ाया भी जा सकता है.

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, अब अगर कोई वॉकआउट कर बहाने से चर्चा से भागना चाहता है तो हम उसे रोक नहीं सकते. उन्होंने कहा हर दल को अपना पक्ष रखने, अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा.

चर्चा के लिए आठ घंटे का समय तय किया गया है

किरेन रिजिजू ने कहा, हम कल (बुधवार)प्रश्नकाल के तुरंत बाद इस बिल को विचार करने और पारित किये जाने के लिए सदन में रखना चाहते हैं. कहा कि चर्चा के लिए आठ घंटे का समय तय किया गया है. संसद सत्र 4 अप्रैल तक है. लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी इस बिल को पारित कराना होगा.

रिजिजू ने कहा, राज्यसभा में भी समय देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अब अगर दो दिन लोकसभा में ही चर्चा होगी तो राज्यसभा के लिए क्या समय बचेगा? किरेन रिजिजू ने कहा कि रिकॉर्ड में दर्ज होगा कि बिल के समर्थन में कौन है और कौन विरोध में है.

 बिल पर बोलने के लिए कुछ नहीं है, बहाना मत बनाइए

किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा, बिल पर बोलने के लिए कुछ नहीं है तो बहाना मत बनाइए. खुलकर बोलिए. कहा कि चर्चा का समय बढ़ाया जा सकता है लेकिन उसी दिन बिल पारित कराना है. कहा कि बहुत से मुस्लिम इस बिल का समर्थन कर रहे हैं. इस बिल को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. भाजपा ने सहयोगी दलों से भी अपने सभी सदस्यों की मौजूदगी सदन में सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

इसे भी पढ़ें : अनंत अंबानी 141 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा पर, द्वारकाधीश के चरणों में शीश नवायेंगे

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow