वायनाड : प्रियंका गांधी का आरोप, देश में सुनियोजित तरीके से नफरत फैलाती है केंद्र सरकार…
Wayanad : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार से अपने अभियान का आगाज किया. उन्होंने मीनांगडी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. प्रियंका गांधीने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने मुझे जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. […] The post वायनाड : प्रियंका गांधी का आरोप, देश में सुनियोजित तरीके से नफरत फैलाती है केंद्र सरकार… appeared first on lagatar.in.
Wayanad : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार से अपने अभियान का आगाज किया. उन्होंने मीनांगडी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. प्रियंका गांधीने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने मुझे जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. कुछ दिन पहले मैं अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए वायनाड आयी थी. मैं रात में जब अपने होटल जा रही थी, उसी दौरान मैंने कुछ लोगों को खड़ा देखा, इसलिए मैं रुक गयी और उनसे बात की. उन्होंने आगे कहा, उनमें से एक शख्स सेना से था. उसने बताया कि वह अपनी नौकरी के लिए पूरे देश में यात्रा कर चुका है. उसकी मां मुझसे मिलना चाहती थी, लेकिन वह उस जगह तक चलकर नहीं आ सकती थी, इसलिए मैंने उससे कहा कि वह मुझे अपने घर ले जाये, ताकि मैं उनसे मिल सकूं.
VIDEO | Wayanad Lok Sabha Bypoll: “You all gave him (Rahul Gandhi) strength and courage. I know you did it because you all love him; but I also know you did it because you are people of Wayanad. You have a history of fighting for what is right… Today, we have a BJP government at… pic.twitter.com/hfqVCNHvVF
— Press Trust of India (@PTI_News) October 28, 2024
VIDEO | “My first and main promise is that I will not disappoint the people of Wayanad, I will work very hard for them, I will be raising their issues in Parliament and elsewhere. I will fight side by side with them for what they consider important for them. There are some basic… pic.twitter.com/CbSrZW24em
— Press Trust of India (@PTI_News) October 28, 2024
आप सभी ने मुझे वायनाड में कदम रखते ही प्यार दिया है
प्रियंका गांधी ने कहा, उन्होंने मुझे पहले कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं देखा था, लेकिन जब वह मुझसे मिलीं तो उन्होंने मुझे ऐसे गले लगाया, जैसे मैं उनकी अपनी बच्ची हूं. उन्होंने मुझे ठीक वैसे ही पकड़ा था जैसे मेरी मां पकड़ती है. मुझे कोई अंतर महसूस नहीं हुआ. आप सभी ने मुझे वायनाड में कदम रखते ही प्यार दिया है उन्होंने भाजपा पर भी हमला बोला. कहा, आप जानते हैं कि हम किस दौर में जी रहे हैं. केंद्र में भाजपा की सरकार है, जहां भय, अविश्वास और क्रोध विभिन्न समुदायों के बीच फैला हुआ है. आपने अल्पसंख्यकों पर हमले देखे हैं, मणिपुर में क्या हुआ? आपने बार-बार देखा है कि कैसे यह सरकार एकजुट, योजनाबद्ध तरीके से नफरत और गुस्से को फैलाती है.
हमारे संविधान के मूल्यों को लगातार तोड़ा जा रहा है
हमारे संविधान के मूल्यों को लगातार तोड़ा जा रहा है.” प्रियंका ने आगे कहा कि जनता की भलाई के बजाय पीएम के खास दोस्तों के पक्ष में लगातार नीतियां बनाई जा रही हैं. हमारे किसानों के लिए कोई दया नहीं है, जो पूरे दिन खेतों में मेहनत करते हैं. आदिवासी लोगों की परंपराओं की कोई समझ और सम्मान नहीं है, क्योंकि उनकी जमीन उनसे छीन ली जाती है और बड़े व्यापारियों को दे दी जाती है. प्रियंका गांधी ने वायनाड भूस्खलन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “जब मैं अपने भाई राहुल के साथ वायनाड में आए भीषण भूस्खलन के बाद यहां आयी तो मैंने देखा कि किस तरह लोगों की मदद की जा रही है. मैंने देखा कि आप में से हर एक ने मदद करने के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. चाहे आप किसी भी धर्म या पेशे से हों. आप एक साहसी लोग हैं.
अगर आप मुझे चुनते हैं तो यह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा
आपने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, यह आपके इतिहास में है. उन्होंने आगे कहा कि वायनाड एक खूबसूरत जगह है. यह विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच सद्भाव का समृद्ध इतिहास समेटे हुए है. आपका कृषि समुदाय पूरे देश को भोजन उपलब्ध कराता है. आपके मूल्य मजबूत हैं, समानता और सामाजिक न्याय में निहित हैं, जो हर जगह स्पष्ट है.
प्रियंका ने कहा कि आप नारायण गुरु जी की शिक्षाओं का पालन करते हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. मैं आज भारत में सबसे गौरवान्वित व्यक्ति कैसे नहीं हो सकती कि मुझे आपका प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिले? अगर आप मुझे चुनते हैं तो यह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा. इससे पहले मीनांगडी जाते समय वायनाड के लोगों ने प्रियंका का गर्मजोशी से स्वागत किया था. उन्होंने स्थानीय नन से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद भी लिया.
The post वायनाड : प्रियंका गांधी का आरोप, देश में सुनियोजित तरीके से नफरत फैलाती है केंद्र सरकार… appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?