वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों से छह लाख मिट्रिक टन धान की होगी खरीदारी, 15 से शुरू होगी प्रक्रिया
धान खरीद की प्रक्रिया 15 दिसंबर से होगी शुरू धान खरीदारी के लिए 60 करोड़ राशि की मिल चुकी है स्वीकृति Ranchi : झारखंड सरकार इस बार (वित्तीय वर्ष 2024-25) किसानों से छह लाख मिट्रिक टन धान की खरीदारी करेगी. धान खरीद की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू हो जायेगी. इससे पहले कैबिनेट धान की […]
- धान खरीद की प्रक्रिया 15 दिसंबर से होगी शुरू
- धान खरीदारी के लिए 60 करोड़ राशि की मिल चुकी है स्वीकृति
Ranchi : झारखंड सरकार इस बार (वित्तीय वर्ष 2024-25) किसानों से छह लाख मिट्रिक टन धान की खरीदारी करेगी. धान खरीद की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू हो जायेगी. इससे पहले कैबिनेट धान की खरीदारी के लिए 60 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे चुकी है. इस बार खाद्य सुरक्षा योजना के लिए 2.3 लाख मिट्रिक टन और सेंट्रल पुल के लिए 3.7 लाख मिट्रिक टन धान की खरीद की जायेगी.
प्रति क्विंटल मिलेंगे 2400 से 2420 रुपये
किसानों को धान बेचने के दौरान प्रति क्विंटल 2400 से 2420 रुपये दिये जायेंगे. सामान्य धान के लिए प्रति क्विंटल 2400 रुपये और ग्रेड ए धान के लिए 2420 रुपये मिलेंगे. इसमें प्रति क्विंटल 100 रुपए बोनस को भी जोड़ा गया है. बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 25,357 किसानों से 1.70 लाख मिट्रिक टन धान की खरीदारी हुई थी.
फैक्ट फाइल
- • प्रति किसान से 200 क्विंटल तक खरीदी जायेगी धान
- • धान में 17 फीसदी नमी को ही किया जायेगा स्वीकार
- • धान केंद्र पर देने के बाद पहले 50 फीसदी राशि का भुगतान होगा. फिर अगले राउंड में शेष राशि दी जायेगी.
What's Your Reaction?