विधि व्यवस्था को लेकर झारखंड पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, DGP ने जारी किया आदेश

Ranchi :  त्योहारों में विधि व्यवस्था को लेकर झारखंड के पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. इसको लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी को तत्काल प्रभाव से रद्द […]

Mar 29, 2025 - 17:30
 0  1
विधि व्यवस्था को लेकर झारखंड पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, DGP ने जारी किया आदेश

Ranchi :  त्योहारों में विधि व्यवस्था को लेकर झारखंड के पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. इसको लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता आदेश जारी किया है.

जारी आदेश में कहा गया है कि ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है.

विशेष परिस्थितियों में, संबंधित एसपी, कमांडेंट, डीआईजी और आईजी अपनी सोच-विचार के बाद ही अवकाश देंगे.

डीजीपी ने माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का दिया है निर्देश 

डीजीपी ने ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. बुधवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने यह निर्देश दिये.

इस बैठक में जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी, और जिले के एसएसपी तथा एसपी शामिल हुए थे.

डीजीपी ने सभी जिलों को दिये कई निर्देश : 

डीजीपी ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं.

  • असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर निगरानी रखें और उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें.
  • जुलूस के मार्गों का भौतिक सत्यापन करें.
  • धार्मिक स्थलों और जुलूस की ड्रोन से मॉनिटरिंग करें.
  • जिन जिलों में पहले सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं, वहां विशेष सतर्कता बरतें.
  • सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखें और किसी भी अफवाह के फैलने पर तुरंत उसका सत्यापन करें, साथ ही आवश्यक कार्रवाई करें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow