विस उपचुनाव : हिमाचल प्रदेश में एक सीट भाजपा, एक कांग्रेस जीती, पंजाब में आप विजयी

NewDelhi :  हिमाचल प्रदेश मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. जान लें कि इन सीटों पर 10 जुलाई को वोट डाले गये थे. इनमें से 10 विधानसभा सीटें विधायकों के इस्तीफे और तीन सीटें विधायकों के निधन से खाली हुई थी. हिमाचल […]

Jul 13, 2024 - 17:30
 0  5
विस उपचुनाव : हिमाचल प्रदेश में एक सीट भाजपा, एक कांग्रेस जीती, पंजाब में आप विजयी
NewDelhi :  हिमाचल प्रदेश मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. जान लें कि इन सीटों पर 10 जुलाई को वोट डाले गये थे. इनमें से 10 विधानसभा सीटें विधायकों के इस्तीफे और तीन सीटें विधायकों के निधन से खाली हुई थी. हिमाचल प्रदेश  की देहरा सीट मुख्यमंत्री सु​खविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत ली है.  हमीरपुर सीट की बात करें तो भाजपा के आशीष शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा पर जीत दर्ज कर ली है.  हालांकि, अभी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.   नालागढ़ सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा  भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर से 6 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं.

बिहार के रुपौली में  निर्दलीय शंकर सिंह आगे निकल गये हैं 

  पंजाब के जालंधर पश्चिम सीट से आप  उम्मीदवार मोहिंदर भगत 37,325 वोटों से जीत गये हैं.  पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी  आगे चल रही है. पिछली बार इनमें से तीन सीटें भाजपा के कब्जे में थी.  बिहार के रुपौली में बड़ा उलटफेर दिख रहा है. निर्दलीय शंकर सिंह आगे निकल गये हैं,  जदयू  से राजद में शामिल हुई बीमा भारती पीछे हैं.  एमपी के अमरवाड़ा में कांग्रेस के धीरन शाह भाजपा के कमलेश शाह से 4400 वोटों से आगे हैं. पिछले चुनावों में इन 13 सीटों में से भाजपा को  तीन  सीटों पर जीती मिली थी,  अन्य 10 में से कांग्रेस ने दो,  अन्य पार्टियों ने आठ सीटों पर कब्जा जमाया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow