विस चुनाव को लेकर झारखंड और बिहार के अधिकारियों ने की बैठक
Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड और बिहार के अधिकारियों ने इंटरनेट बैठक की. यह बैठक बुधवार को हजारीबाग के बरही स्थित कोबरा 203 बटालियन के हेडक्वार्टर में हुई. इस बैठक में कमिश्नर गया, बोकारो जोनल आईजी, मगध जोनल आईजी, हजारीबाग रेंज के डीआईजी, डीसी और एसपी शामिल हुए. इस दौरान अधिकारियों के संपर्क नंबरों […] The post विस चुनाव को लेकर झारखंड और बिहार के अधिकारियों ने की बैठक appeared first on lagatar.in.
Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड और बिहार के अधिकारियों ने इंटरनेट बैठक की. यह बैठक बुधवार को हजारीबाग के बरही स्थित कोबरा 203 बटालियन के हेडक्वार्टर में हुई. इस बैठक में कमिश्नर गया, बोकारो जोनल आईजी, मगध जोनल आईजी, हजारीबाग रेंज के डीआईजी, डीसी और एसपी शामिल हुए. इस दौरान अधिकारियों के संपर्क नंबरों का आदान-प्रदान, अपराधियों की सूची, अंतरराज्यीय चेक पोस्ट और चेक पोस्ट, संयुक्त रूप से अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी और नक्सल ऑपरेशन पर चर्चा हुई. इसके अलावा अधिकारियों ने बैठक कर चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर विशेष रणनीति तय की.
हजारीबाग डीआईजी सुनील भास्कर ने कहा कि बिहार और झारखंड की सीमाओं पर चेक पोस्ट एक्टिव कर दिए गए हैं और वहां लगातार निगरानी रखी जा रही है. जिससे चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने के उद्देश्य से कोई भी रुपए, शराब और हथियार आदि का परिवहन ना कर सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि हर तरह की आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाते हुए, जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस की विशेष निगरानी रखी जा रही है, जिससे साफ सुथरी और सुरक्षित चुनाव हो सके.
इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी समर में उतरीं, वायनाड से भरा नामांकन
The post विस चुनाव को लेकर झारखंड और बिहार के अधिकारियों ने की बैठक appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?