शपथ के बाद मंत्रियों व विधायकों में दिखा जबरदस्त उत्साह, सभी ने झारखंड के विकास की बात कही
Ranchi: विधानसभा में शपथ लेने के बाद मंत्रियों और विधायकों में जबरदस्त उत्साह दिखा. सत्ता पक्ष सहित विपक्ष के विधायकों ने झारखंड के विकास की बात कही. सत्ता पक्ष के विधायकों ने कहा कि सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम करेगी. विपक्ष ने कहा कि जनता के मुद्दों को मजबूती के साथ सरकार […]
Ranchi: विधानसभा में शपथ लेने के बाद मंत्रियों और विधायकों में जबरदस्त उत्साह दिखा. सत्ता पक्ष सहित विपक्ष के विधायकों ने झारखंड के विकास की बात कही. सत्ता पक्ष के विधायकों ने कहा कि सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम करेगी. विपक्ष ने कहा कि जनता के मुद्दों को मजबूती के साथ सरकार के समक्ष रखा जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक बदलाव दिखेगा. राज्य का तेजी से विकास होगा. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम होगा.
इसे भी पढ़ें –सीएम नीतीश ने BEU के प्रथम दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को किया सम्मानित
शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने प्राथमिक शिक्षा के सुधार में जोर दिया. कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि राज्य की जनता ने जो हेमंत सोरेन के प्रति जो विश्वास जताया है, उसे सरकार पूरा करने का काम करेगी.
जल्द होंगे नगर निकाय चुनाव
कैबिनेट मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद बहुत जल्द नगर निकाय चुनाव होंगे. अपने विजन का इस्तेमाल कर जनता को सभी योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश होगी. झारखंड को राष्ट्रीय स्तर के अच्छे पायदान पर पहुंचाने की कोशिश होगी.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा का विकास मेरी प्राथमिकता
भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा का विकास मेरी प्राथमिकता है. इस क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के समाधान की दिशा में पूर्व सीएम रघुवर दास के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. वहीं कांग्रेस विधायक ममता देवी ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास होगा. जयराम महतो ने कहा कि जनता के मुद्दों को सदन में उठाने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली से शिलांग जा रही फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग, जानें वजह…
What's Your Reaction?