शुभम संदेश इंपैक्ट: नगर पंचायत ने बरगद की टहनियों को हटाया
Latehar : विगत दिनों आये तेज आंधी व बारिश में शहर के गुरुद्वारा रोड में एक विशालकाय बरगद के पेड़ की टहनियां चबूतरे पर गिर गयी थी. इसी चबूतरे में सावित्री वट पूजा की जाती है. आगामी छह जून को सावित्री वट पूजा है. इस खबर को शुभम संदेश ने चार जून के अंक मे […]
Latehar : विगत दिनों आये तेज आंधी व बारिश में शहर के गुरुद्वारा रोड में एक विशालकाय बरगद के पेड़ की टहनियां चबूतरे पर गिर गयी थी. इसी चबूतरे में सावित्री वट पूजा की जाती है. आगामी छह जून को सावित्री वट पूजा है. इस खबर को शुभम संदेश ने चार जून के अंक मे प्रमुखता से छापा था. खबर पर संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत के नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर क्षेत्र पर्यवेक्षक रंधीर कपूर मौके पर पहुंचे और मजदूरों से बरगद पेड़ की टहनियों को हटवाया. मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद संयुक्ता कुंवर भी मौजूद थी. नगर पंचायत के इस कार्रवाई पर स्थानीय महिलाओं ने नगर पंचायत कर्मियों की प्रशंसा की.
इसे भी पढ़ें : जेवीएम श्यामली के मानव प्रियदर्शी ने नीट-2024 की परीक्षा में हासिल किया ऑल इंडिया रैंक वन
What's Your Reaction?