संभल के प्राचीन कार्तिकेय मंदिर की ASI ने की कार्बन डेटिंग, सर्वे कार्य पूरा   

 Sambhal :  संभल में मिले प्राचीन कार्तिकेय मंदिर की ASI द्वारा कार्बन डेटिंग किये जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने संभल के इस प्राचीन कार्तिकेय मंदिर की कार्बन डेटिंग गुपचुप तरीके से संपन्न की है. इस काम के लिएचार सदस्यीय विशेषज्ञ टीम तैनात की गयी थी. लगातार.इन को मिली […]

Dec 21, 2024 - 05:30
 0  1
संभल के प्राचीन कार्तिकेय मंदिर की ASI ने की कार्बन डेटिंग, सर्वे कार्य पूरा   

 Sambhal :  संभल में मिले प्राचीन कार्तिकेय मंदिर की ASI द्वारा कार्बन डेटिंग किये जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने संभल के इस प्राचीन कार्तिकेय मंदिर की कार्बन डेटिंग गुपचुप तरीके से संपन्न की है. इस काम के लिएचार सदस्यीय विशेषज्ञ टीम तैनात की गयी थी. लगातार.इन को मिली खबर के अनुसार ASI ने संभल में पांच तीर्थ स्थलों और 19 प्राचीन कूपों का निरीक्षण भी किया है.

संभल में 5 तीर्थ और 19 कूपों का ASI ने निरीक्षण किया 

संभल में जिन 5 तीर्थ और 19 कूपों का ASI ने निरीक्षण किया है, उनमें, भद्रकाश्रम, स्वर्गदीप, चक्रपाणि, प्राचीन तीर्थ श्मशान मंदिर शामिल है. टीम द्वारा क्षेत्र में मौजूद 19 प्राचीन कूपों की स्थिति और ऐतिहासिक महत्व का भी गहन अध्ययन किये जाने की सूचना है, सूत्रों की मानें तो, ASI ने इस निरीक्षण  को लेकर प्रशासन से आग्रह किया था कि इसे मीडिया कवरेज से दूर रखा जाये.  संभल के डीएम के मुताबिक मंदिर का सर्वे हो चुका है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow