संभल सीओ अनुज चौधरी के होली वाले बयान पर बरसे सपा सांसद, कहा, उसी ने दंगा कराया…ऐसे लोग जेल जायेंगे…

Lucknow : होली पर्व को लेकर संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर यूपी की सियासत गर्म हो गयी है. समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने अनुज चौधरी के बयान पर हल्ला बोल दिया है. आरोप लगाया कि संभल में अनुज चौधरी ने ही दंगा कराया है. वो कह रहे थे कि गोली […]

Mar 8, 2025 - 05:30
 0  1
संभल सीओ अनुज चौधरी के होली वाले बयान पर बरसे सपा सांसद, कहा, उसी ने दंगा कराया…ऐसे लोग जेल जायेंगे…

Lucknow : होली पर्व को लेकर संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर यूपी की सियासत गर्म हो गयी है. समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने अनुज चौधरी के बयान पर हल्ला बोल दिया है. आरोप लगाया कि संभल में अनुज चौधरी ने ही दंगा कराया है. वो कह रहे थे कि गोली चलाओ, गोली चलाओ. रामगोपाल यादव ने कहा, जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में होंगे.

किसी को रंगों से परेशानी है तो वो होली वाले दिन घर में ही रहे

मामला यह है कि पिछले दिन होली को लेकर संभल जिले में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गयी थी. बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने होली और ईद के मद्देनजर असामाजिक तत्वों को चेताया था. उन्होंने कहा था कि अगर किसी को रंगों से परेशानी है तो वो होली वाले दिन घर में ही रहे. कानून-व्यवस्था बिगड़ी तो पुलिस सख्त एक्शन लेगी.

अनुज चौधरी खुलेआम संभल में पुलिसवालों से कह रहे थे,   गोली चलाओ

सीओ अनुज चौधरी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रो रामगोपाल यादव ने नाराजगी जताई. वे पीडीए कार्यक्रम में शामिल होने फिरोजाबाद पहुंचे थे. इस क्रम में मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि संभल में हिंसा अनुज चौधरी जैसे पुलिसवालों की लापरवाही और बयानबाजी के कारण हुई. कहा कि अनुज चौधरी खुलेआम संभल में पुलिसवालों से कह रहे थे कि गोली चलाओ. इसलिए जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग(अनुज चौधरी) जेल जायेंगे.

जुमा साल में 52 बार आता है, होली साल में एक बार आती है

याद करें कि सीओ अनुज चौधरी ने संभल में आय़ोजित पीस कमेटी की बैठक में कहा था, जुमा साल में 52 बार आता है, होली साल में एक बार आती है. मुस्लिम समुदाय में किसी को लगता है कि होली के रंग से उनका धर्म भ्रष्ट हो जायेगा, तो वो उस दिन घर से ना निकले. अगर निकले तो उसका बड़ा दिल होना चाहिए. जिस तरह पूरे साल मुस्लिम पक्ष ईद का इंतजार करता है, उसी तरह से होली का भी इंतजार हिंदू पक्ष करता है. होली रंग डालकर, मिठाई खिलाकर, बुरा ना मानो होली है… कहकर मनाई जाती है.

उन्होंने कहा, ईद में भी लोग सेवईयां बनाते हैं, गले मिलते हैं. एक दूसरे के यहां जाते हैं. दोनों पक्ष हिंदू मुस्लिम आप एक दूसरे का सम्मान करें. अनावश्यक किसी पर रंग न डालें. अगर कोई हिंदू समाज का आदमी रंग से बच रहा है तो उसपर भी नहीं डालना चाहिए. इसी संदर्भ में कहा था कि जिसको रंग से परहेज हो वह व्यक्ति घर से बाहर ना निकले.

रामगोपाल यादव ने योगी सरकार और भाजपा को घेरा

रामगोपाल यादव ने महाकुंभ में नाविक परिवार के 30 करोड़ कमाने के दावे को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही दिल्ली में भाजपा सांसदों द्वारा घर की नेम प्लेट पर सड़क का नाम बदलने पर भी तंज कसा. महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर उसका बचाव करते हुए कहा, अबू आजमी ने जो कहा है, मीडिया ने उसे सही से नहीं दिखाया.

मोहिबुल्लाह नदवी की सीएम से अपील, सीओ अनुज चौधरी को तुरंत संभल से हटाया जाये

समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बयान है. अनुज चौधरी पहले से ही अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. संभल की घटना उनकी मौजूदगी में हुई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गयी थी. उन्होंने फिर से गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी शुरू कर दी है. यह पूरी तरह से गलत है. देश में पहले भी जुम्मा की नमाज और होली एक साथ हुई है और लोगों ने मिलकर जश्न मनाया है. उन्हें अपना फर्ज निभाना चाहिए. मोहिबुल्लाह नदवी ने सीएम से अपील की कि उन्हें तुरंत संभल से हटाया जाये

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow