संसद के बाहर धक्का-मुक्की, BJP के दो सांसद घायल, राहुल गांधी पर धक्का देने का लगाया आरोप
LagatarDesk : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर दिये गये बयान पर संसद के अंदर और बाहर विपक्ष का हंगामा जारी है. आज गुरुवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद आमने-सामने हो गये. बात […]
LagatarDesk : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर दिये गये बयान पर संसद के अंदर और बाहर विपक्ष का हंगामा जारी है. आज गुरुवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद आमने-सामने हो गये. बात इतनी बढ़ गयी कि सांसदों के बीच धक्क मुक्की हो गयी. जिसमें सत्तापक्ष के सांसद प्रताप सांरगी और और मुकेश राजपूत घायल हो गये. प्रताप सारंगी को आंख में चोट लगी है. दोनों सांसदों को अस्पताल ले जाया गया है.
सारंगी का आरोप-राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का मारा, जो मेरे ऊपर गिर गये
इस संबंध में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था. तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया. वह मेरे ऊपर गिर गया और मैं जमीन पर नीचे गिर गया. जिससे मैं चोटिल हो गया.
#WATCH | Delhi | BJP MP Pratap Chandra Sarangi says, "Rahul Gandhi pushed an MP who fell on me after which I fell down…I was standing near the stairs when Rahul Gandhi came and pushed an MP who then fell on me…" pic.twitter.com/xhn2XOvYt4
— ANI (@ANI) December 19, 2024
राहुल ने कहा- मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे भाजपा सासंद
इन आरोपों पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे. मुझे धकेल रहे थे. धमका रहे थे, तो यह हुआ है. लेकिन धक्का मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है. उन्होंने कहा कि यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है. लेकिन बीजेपी के सांसद मुझे रोक रहे थे. सेंट्रल इश्यू के सवालों पर राहुल ने कहा कि वे (भाजपा) संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं. बाबा साहेब आंबेडकर के इतिहास को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे…मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है…यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है…मुख्य… https://t.co/nb0MMu5j6N pic.twitter.com/XuxN5e2DNn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
विपक्ष वाले संसद को अपनी जागीर समझते
इस पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हमारे 2 सांसदों को गंभीर चोटें लगी है. 4-5 सांसदों ने आकर शिकायत दर्ज कराई है. मकर द्वार पर आज बीजेपी-एनडीए सांसदों ने पहली बार प्रदर्शन किया. कहा कि विपक्ष को लगा ये उनकी जागीर है. वे भीड़ को चीरते हुए आये. विपक्ष के नेता को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "हमारे 2 सांसदों को गंभीर चोटें लगी हैं। 4-5 सांसदों ने आकर शिकायत दर्ज कराई है। मकर द्वार पर आज BJP-NDA सांसदों ने पहली बार प्रदर्शन किया। इनको(विपक्ष) लगा ये उनकी जागीर है… वे भीड़ को चीरते हुए आए। विपक्ष के नेता को… pic.twitter.com/JSzHYQvUHD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
संसद की मर्यादा तार-तार, गुंडागर्दी पर उतर आये हैं राहुल : शिवराज
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीढ़ा से भर गया है. संसद के इतिहास का ये काला दिन है. मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गयी. राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है, उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता. अब वे ऐसी गुंडागर्दी करेंगे. ऐसा आचरण आज तक भारत की संस्कृति इतिहास में देखा नहीं गया. उनके लिए एक पाठशाला में ट्रेनिंग देनी चाहिए कि लोकतंत्र में आचरण कैसा होता है. हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं.
#WATCH केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "…प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीढ़ा से भर गया है। संसद के इतिहास का ये काला दिन है। मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई। राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता..अब वे ऐसी… https://t.co/nb0MMu5j6N pic.twitter.com/EwV0htB7Jw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा, "आज संसद के मुख्य द्वार में भाजपा-NDA सांसदों का प्रदर्शन चल रहा था…राहुल गांधी और उनके सांसदों ने जबरदस्ती घुसकर अपना जो शारीरिक प्रदर्शन किया है, वो बहुत गलत है। संसद कोई शारीरिक ताकत दिखाने का प्लैटफ़ॉर्म नहीं… pic.twitter.com/ykUOAKbFDb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
कांग्रेस ने नीला कपड़ा पहनकर निकाला विरोध मार्च
दरअसल गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर बयान दिया था. तब से विपक्ष के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इंडि गठबंधन ने बुधवार को भी संसद के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था और अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. आज भी संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले इंडिया गठबंधन के सांसदों ने नीले कपड़े पहनकर आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में संसद परिसर में विरोध मार्च निकाला. यह मार्च संसद में आंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक किया गया. इंडि गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन के मकर द्वार की दीवार पर चढ़कर भी विरोध प्रदर्शन किया और राज्यसभा में अमित शाह द्वारा आंबेडकर पर की गयी टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगने और इस्तीफे की मांग की.
#WATCH लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा पर विरोध मार्च निकाला।
वे राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी… pic.twitter.com/sgeG6ABqEz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन के मकर द्वार की दीवार पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया और राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगने और इस्तीफे की मांग की। pic.twitter.com/OHRkfa8yAk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
What's Your Reaction?