साहिबगंज : अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार बंदी ढाई माह बाद धराया
Sahibganj : साहिबगंज सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के दौरान पिछले 7 जून को फरार हुए दो में से एक कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह एसडीपीओ किशोर तिर्की ने सोमवार को जिरवाबाड़ी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि एसपी को गुप्ता सूचना मिली कि बरहेट थाना […] The post साहिबगंज : अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार बंदी ढाई माह बाद धराया appeared first on lagatar.in.
Sahibganj : साहिबगंज सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के दौरान पिछले 7 जून को फरार हुए दो में से एक कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह एसडीपीओ किशोर तिर्की ने सोमवार को जिरवाबाड़ी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि एसपी को गुप्ता सूचना मिली कि बरहेट थाना क्षेत्र के भोगनाडीह निवासी फरार कैदी समीर अंसारी उर्फ तैमुद्दीन अंसारी अपने घर आया हुआ है. इसके बाद बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई. टीम ने छापामारी कर छोटा कदमा गांव के समीप जंगल से समीर अंसारी को दबोच लिया. पूछताछ में उसने बताया कि कबूतरखोपी निवासी धर्मेंद्र यादव ने उसे आरी-पत्ती देकर कैदी वार्ड से भागने में मदद की थी. समीर पर बरहेट थाना में कांड संख्या 122/23 व जिरवाबाड़ी थाना में कांड संख्या 83/24 दर्ज है. छापामारी में एसआई बंटी कुमार यादव, एएसआई मो. जमील, पवन कुमार, महानंद ओझा व अन्य जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : सासाराम: बाइक और मैजिक वैन में टक्कर, दो की मौत
The post साहिबगंज : अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार बंदी ढाई माह बाद धराया appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?