साहिबगंज : डीसी ने किया सिकल सेल एनीमिया जांच पखवाड़ा का शुभारंभ समेत 2 खबरें

Sahibganj : साहिबगंज के डीसी हेमंत सती ने बुधवार को मंडरो के अनुसूचित जनजातीय बालक प्राथमिक विद्यालय, कमरपहाड़ में सिकल सेल एनीमिया जांच पखवाड़ा का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में शिविर लगाकर 3 जुलाई तक सिकल सेल एनीमिया की निःशुल्क जांच की जाएगी. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र […] The post साहिबगंज : डीसी ने किया सिकल सेल एनीमिया जांच पखवाड़ा का शुभारंभ समेत 2 खबरें appeared first on Lagatar.

Jun 19, 2024 - 17:30
 0  3
साहिबगंज : डीसी ने किया सिकल सेल एनीमिया जांच पखवाड़ा का शुभारंभ समेत 2 खबरें

Sahibganj : साहिबगंज के डीसी हेमंत सती ने बुधवार को मंडरो के अनुसूचित जनजातीय बालक प्राथमिक विद्यालय, कमरपहाड़ में सिकल सेल एनीमिया जांच पखवाड़ा का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में शिविर लगाकर 3 जुलाई तक सिकल सेल एनीमिया की निःशुल्क जांच की जाएगी. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंडल में शिविर लगाकर कर 40 वर्ष तक के सभी महिला-पुरुषों की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि सिकल सेल अनुवांशिक रोग होता है. जब तक खून की जांच नहीं कराई जाए, रोग का पता नहीं चलता है. परिवार का कोई सदस्य जिसकी उम्र 0 से 40 वर्ष के बीच हो सिकल सेल जांच अवश्य कराए. यह जांच बहुत जरूरी है, नहीं तो मरीज को अन्य शारीरिक जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है. यदि परिवार में किसी को सिकल सेल एनीमिया हो, तो परिवार के सभी सदस्यों को सिकल सेल एनीमिया की जांच जरूर करवानी चाहिए. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा

Sahibganj : साहिबगंज के डीसी हेमंत सती ने बुधवार को समाहरणालय में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक  की. इस दौरान उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना. पूरक पोषाहार योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन, टेक होम राशन के कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की.  आंगनबाड़ी केंद्र भवन की समीक्षा के क्रम में डीसी ने प्रखंडो को दिए गए टारगेट के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. अधिकारियों से कहा कि दिए गए लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा करें. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में महिला पर्यवेक्षिकाएं योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त कर उन्हें शत-प्रतिशत योजना का लाभ सुनिश्चित करें. सभी सीडीपीओ को पोषण ट्रैकर पर लाभुकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया. वहीं, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता से कहा कि पोषण ट्रैकर के माध्यम से रैंडम सर्वेक्षण कर उसकी रिपोर्ट मुख्यालय में उपलब्ध कराएं. मौके पर सभी सीडीपीओ, एलएस व समाज कल्याण विभाग के कर्मी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : बोकारो : अमलो हाल्ट के पास रेलवे लाइन किनारे झड़ियों में मिला युवक का शव

The post साहिबगंज : डीसी ने किया सिकल सेल एनीमिया जांच पखवाड़ा का शुभारंभ समेत 2 खबरें appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow