साहिबगंज : पारिवारिक वादों को आपसी सुलह से निबटाने की कोशिश करें- प्रधान जिला जज

मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम में जुटे न्यायिक अधिकारी Sahibganj : साहिबगंज के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष अखिल कुमार ने पारिवारिक वादों को आपसी सुलह के जरिए निबटाने की अपील की है. वह शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों को मध्यस्थता […]

May 25, 2024 - 17:30
 0  4
साहिबगंज : पारिवारिक वादों को आपसी सुलह से निबटाने की कोशिश करें- प्रधान जिला जज

मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम में जुटे न्यायिक अधिकारी

Sahibganj : साहिबगंज के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष अखिल कुमार ने पारिवारिक वादों को आपसी सुलह के जरिए निबटाने की अपील की है. वह शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों को मध्यस्थता के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मामलों को निबटाने को कहा. साथ ही मध्यस्थता के महत्व व विश्वसनीयता पर गंभीरता से प्रकाश डालते हुए इसके अनछुए पहलुओं को बारीकी समझाया. कहा कि आपराधिक, सिविल व पारिवारिक मामले समेत मध्यस्थता योग्य अन्य मामलों में नियमानुकूल कार्यवाही होनी चाहिए.

समारोह में प्रधान जिला न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय संजय कुमार उपाध्याय, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-1 धीरज कुमार, जिला एवं अतरिक्त सत्र न्यायाधीश-2 वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-3 शेखर कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, सिविल जज सीनियर डिवीजन राजेश कुमार श्रीवास्तव, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुमित कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : बोकारो : DC, SP, DDC और AC ने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति दिखायी आस्था

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow