साहिबगंज : स्कूल से छूटे बच्चों को वापस लाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी- डीडीसी

स्कूल रूआर पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित   Sahibganj : साहिबगंज के सिदो-कान्हू सभागार में गुरुवार को स्कूल रूआर-2024 पर जिला स्तरीय कार्यशाला हुई. कार्यशाला का शुभारंभ उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार व डीईओ कुमार हर्ष ने संयुक्त रूप से किया. डीडीसी ने कहा कि बच्चों को विद्यालय में वापस […] The post साहिबगंज : स्कूल से छूटे बच्चों को वापस लाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी- डीडीसी appeared first on lagatar.in.

Jul 18, 2024 - 17:30
 0  5
साहिबगंज : स्कूल से छूटे बच्चों को वापस लाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी- डीडीसी

स्कूल रूआर पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित  

Sahibganj : साहिबगंज के सिदो-कान्हू सभागार में गुरुवार को स्कूल रूआर-2024 पर जिला स्तरीय कार्यशाला हुई. कार्यशाला का शुभारंभ उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार व डीईओ कुमार हर्ष ने संयुक्त रूप से किया. डीडीसी ने कहा कि बच्चों को विद्यालय में वापस लाना और उनकी नियमित उपस्थिति बनाए रखना अतिआवश्यक है. यह सामूहिक प्रयास से ही संभव हो सकेगा. इसके लिए विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी की बेहतर भागीदारी जरूरी है. सामूहिक रूप से बच्चों के अभिभावकों से मिलें और उन्हें जागरूक करें, ताकि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेज सकें. एक भी बच्चा विद्यालय से बाहर न रहे और 5 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन कराएं. उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा का मुख्य लक्ष्य 5-18 वर्ष तक के सभी बच्चों की विद्यालयी शिक्षा पूर्ण कराना है. सभी बच्चों की शिक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसको ध्यान में रखते हुए ही विद्यालय स्तर पर ”स्कूल रूआर’ अभियान शुरू किया गया है. सिविल सर्जन व डीईओ ने भी अपने विचार रखे. कार्यशाला में बीआरपी, सीआरपी, बीपीओ, बीईओ व शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : कैमरून में फंसे झारखंड के 27 मजदूरों की वतन वापसी जल्द

The post साहिबगंज : स्कूल से छूटे बच्चों को वापस लाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी- डीडीसी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow